सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
चम्पावत। सड़क में पाला गिरने से प्रतिदिन दुर्घटना का खतरा बढ़ा दिन आए दिन हो रहे हैं सड़क हादसे लोहाघाट, बाराकोट और पाटी क्षेत्र में सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
वहीं, रात के वक्त जमकर पाला भी गिरने से सड़कों में दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। लोगों ने सड़क में चूना और नमक के छिड़काव की मांग की है।
लोहाघाट-देवीधूरा, लोहाघाट-बाराकोट- सिमलखेत, किमतोली-रौसाल, लोहाघाट-चौमेल, जीआईसी लोहाघाट से मरोड़ाखान, लोहाघाट-मायावती, टाक-कुंडी माहरा, अश्वताल-झलानदेव, खूना-बलाई, लमताल-खर्क और गल्लागांव तड़ाग मोटर मार्ग में सुबह के समय पाले की सफेद चादर बिछी नजर आ रही है।
सड़क में पाला गिरने से वाहनों के रपटने का खतरा बढ़ गया है।
क्षेत्र के गिरीश राम, मोहन सिंह, शंकर नाथ, नारायण गोस्वामी, भुवन शंकर पंत, महादेव दत्त आदि ने बताया कि सुबह और शाम के वक्त सड़क में वाहनों को चलाना मुश्किल हो गया है। कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं। उन्होंने सड़कों पर लगातार चूने और नमक का छिड़काव करने की मांग की है।
इधर, लोनिव के ईई हितेश कांडपाल ने बताया कि विभाग लगातार सड़कों पर चूने और नमक का छिड़काव कर रहा है। छायादार स्थानों पर चूने और नमक का छिड़काव किया जाएगा।
यह भी पढ़ें 👉 बाजपुर लघु भारत है, यहां विकास की गारंटी मेरी CM