सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
हरिद्वार/रुड़की, 18 फरवरी 2025: मंगलवार को रुड़की नगर निगम में जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 34 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि शेष मामलों को तय समय सीमा के भीतर निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
शिकायतों में भूमि पैमाइश, अतिक्रमण, जलभराव और चकबंदी से जुड़े मामले प्रमुख रहे। आनंद प्रकाश, निवासी माजरी, थाना पिरान कलियर ने बोर्ड परीक्षा के दौरान लाउडस्पीकर से हो रहे तेज शोर की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने एसपी देहात को जांच के निर्देश दिए। इसी तरह, श्याम कुमार त्यागी (प्रीत विहार कॉलोनी) ने पुरानी रेलवे रोड से अंबेडकर नगर तक की पुलिया की जर्जर हालत की समस्या उठाई, जिस पर नगर आयुक्त को तत्काल मरम्मत कराने के आदेश दिए गए।
सुधा रानी (मौजा शिकारपुर) ने आम के पेड़ अवैध रूप से काटे जाने की शिकायत दर्ज कराई, जिस पर एचआरडीए को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश मिले। मंगलौर निवासी प्रीति ने दहेज उत्पीड़न की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने सीओ मंगलौर को कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इसी तरह, ठसका मंगलौर और धरमपुर के निवासियों ने सार्वजनिक मार्ग पर अवैध कब्जे की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने सीओ मंगलौर को तत्काल कब्जा हटवाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। झबरेड़ा के सचिन ने तीन बीघा खेत से अवैध रूप से मिट्टी उठाने की शिकायत दर्ज कराई, जिस पर तहसीलदार को जांच कर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

लालाबाबू ने सड़क निर्माण और नाली सफाई से जुड़ी समस्या रखी, जिस पर नगर आयुक्त को समाधान करने को कहा गया। भारती बाला ने रामनगर में घर के सामने जबरन रेहड़ी लगाने की शिकायत की, जिस पर नगर आयुक्त को जांच कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश मिले।
इसके अलावा, हरचंदपुर ब्लॉक नारसन के राजपाल सिंह ने खराब पड़े हैंडपंप को ठीक कराने की मांग की, जिस पर ईई जल संस्थान को जल्द समाधान करने को कहा गया। अकबरपुर निवासी उस्मान ने खेत की मेड़ तोड़कर सरकारी तालाब पर कब्जे की शिकायत की, जिस पर बीडीओ नारसन को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

रामनगर क्षेत्र की 40 साल पुरानी सीवरेज लाइन बदलवाने को लेकर पंकज सतीजा ने आवेदन दिया, जिस पर जल संस्थान गंगा शाखा के एई ने बताया कि प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है।
तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनहित से जुड़े मामलों को प्राथमिकता दी जाए और मौके पर ही समाधान किया जाए ताकि बार-बार शिकायतें न आएं। पुरानी शिकायतों का समाधान अगले तीन-चार दिनों में पूरा करने के निर्देश भी दिए गए।
इस अवसर पर ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष मिश्रा, नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी, एसपी देहात शेखर सुयाल, डिप्टी कलेक्टर प्रेमलाल, वैयक्तिक सहायक सुदेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें 👉 Haridwar : सिडकुल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की बाइक के साथ दो आरोपी दबोचे