"रुड़की पुलिस किरायेदार सत्यापन अभियान चलाते हुए""रुड़की पुलिस किरायेदार सत्यापन अभियान चलाते हुए"

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चला सत्यापन अभियान

हरिद्वार जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के तहत रुड़की कोतवाली क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए एक सघन अभियान चलाया गया। इसका उद्देश्य था कि शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगे और कोई संदिग्ध व्यक्ति बिना जानकारी के शहर में निवास न करे।

इस अभियान की निगरानी पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) द्वारा की गई, जबकि क्षेत्राधिकारी रुड़की के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक ने टीमें गठित कर किरायेदारों और घरेलू नौकरों का डोर टू डोर सत्यापन शुरू कराया।

चौकी सोत बी क्षेत्र में चला सघन सत्यापन अभियान

पुलिस टीम द्वारा चौकी सोत बी क्षेत्र में किरायेदार और घरेलू नौकरों के सत्यापन के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 200 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया, जिनमें से 10 ऐसे मकान मालिक पाए गए जिन्होंने अपने किरायेदारों का पुलिस के पास कोई सत्यापन नहीं कराया था।

इन 10 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए ₹10,000/- प्रति व्यक्ति के हिसाब से कुल ₹1,00,000/- के चालान किए गए। इन चालानों की रिपोर्ट माननीय न्यायालय को भेजी जा रही है।

पुलिस ने क्यों किया सत्यापन आवश्यक?

हरिद्वार और रुड़की जैसे तीर्थ और शहरी इलाकों में आपराधिक तत्वों की आवाजाही की संभावना अधिक रहती है। ऐसे में किरायेदारों का सत्यापन कराना प्रत्येक मकान मालिक की जिम्मेदारी है ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति कानून से बचकर न रह सके।

इस प्रकार का सत्यापन अभियान भविष्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि को रोकने में सहायक सिद्ध होता है। पुलिस द्वारा बार-बार इस बात पर जोर दिया गया है कि सभी नागरिक अपने किरायेदारों और घरेलू सहायकों का सत्यापन स्थानीय थाना या चौकी में अनिवार्य रूप से कराएं।

सक्रिय रही पुलिस टीम सत्यापन अभियान को सफल बनाने में पुलिस टीम का अहम योगदान रहा। नीचे दिए गए अधिकारी और कर्मचारी इस ऑपरेशन में शामिल रहे:

व0उ0नि0 विनोद कुमारउ0नि0 आनन्द मेहराउ0नि0 सूरत शर्मा कुमार कांस्टेबल गोविन्द तोमरहे0कां0 संदीपकां0 नरेश जोशीकां0 अनिल शर्माकां0 मनहर

इन सभी ने मिलकर विभिन्न क्षेत्रों में जाकर घर-घर सत्यापन कर लोगों को जागरूक भी किया।

उअगर आप मकान मालिक हैं और आपने अभी तक अपने किरायेदार या घरेलू नौकर का सत्यापन नहीं कराया है, तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस चौकी में संपर्क करें। यह न केवल आपकी सुरक्षा के लिए आवश्यक है, बल्कि कानून के पालन का भी विषय है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।

यह भी पढ़ें 👉 हरिद्वार: होटल में चल रहे जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा, गाजियाबाद-बुलंदशहर के 9 जुआरी गिरफ्तार …

उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं

👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *