हरिद्वार जिले के गाधारोना गांव में काला पीलिया यानी हेपेटाइटिस-सी (Hepatitis-C) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते तीन महीनों में इस गांव में 45 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि आसपास के अन्य क्षेत्रों में भी यह बीमारी तेजी से फैल रही है। आंकड़ों के अनुसार, तीन महीनों में कुल 426 मरीजों में हेपेटाइटिस-सी की पुष्टि हुई है, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 470 तक पहुंच गई है।

रुड़की सिविल अस्पताल में इन मरीजों का इलाज चल रहा है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल में दबाव बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि इस बीमारी की दवाई अगर निजी अस्पतालों या मेडिकल स्टोर्स से खरीदी जाए, तो यह काफी महंगी पड़ती है, जिसके चलते ज्यादातर मरीज सरकारी अस्पतालों का रुख कर रहे हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर हेपेटाइटिस-सी का समय पर इलाज न कराया जाए, तो यह घातक साबित हो सकता है। बीमारी की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है और मरीजों को जल्द से जल्द सही उपचार देने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा में पुलिस का बड़ा एक्शन ! 35 लाख का गांजा बरामद, तस्करों की गैंग धरी गई