सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
देहरादून : Relief for apple farmers ! उत्तरकाशी के सेब किसानों को जल्द ही फसल बीमा का भुगतान मिलेगा। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कंपनी को अति शीघ्र मुआवजा भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, उन्होंने बीमा कंपनी की लापरवाही की जांच करने का आदेश भी दिया है।
क्यों परेशान हैं किसान ?

उत्तरकाशी के किसानों ने एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी से अपनी सेब की फसल का बीमा कराया था। लेकिन फसल को हुए नुकसान के बाद कई महीनों से मुआवजे का भुगतान नहीं हुआ, जिससे किसान बेहद परेशान हैं। कई बार शासन और विभाग को शिकायत देने के बावजूद कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई, जिससे किसानों में रोष बढ़ता जा रहा है।
बैठक में लिए गए अहम फैसले
मंगलवार को कृषि मंत्री ने अपने कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में बीमा विवाद की समीक्षा की। उन्होंने कंपनी और विभागीय अधिकारियों से जवाब तलब किया और जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा देने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में कृषि सचिव एसएन पांडे, डॉ. रतन कुमार, महेंद्र पाल, बीमा कंपनी के विपुश डिमरी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
किसानों का अल्टीमेटम – आंदोलन की तैयारी में !
बीमा भुगतान में देरी से नाराज किसान अब आंदोलन की तैयारी में हैं। मंगलवार को किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री से मुलाकात कर अपनी परेशानी साझा की। किसान संजय थपलियाल ने बताया कि दिसंबर 2024 तक किसानों को बीमा राशि मिल जानी चाहिए थी, लेकिन अब तक एक रुपया भी नहीं मिला।
ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहें!
यह भी पढ़ें 👉 हरिद्वार : भगत सिंह चौक पर बड़ा हादसा ! बीच सड़क पर गिरा विशाल पेड़, स्केटर्स और बाइक सवार घायल