सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
हरिद्वार, 04 अप्रैल 2025: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार स्थित वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम में आयोजित युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप-2025 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने इण्डोर स्टेडियम को एयर कंडीशंड हॉल में बदलने की घोषणा कर खिलाड़ियों को बड़ी सौगात दी।
मुख्यमंत्री ने इस राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने आए सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि खेलों के माध्यम से युवा ऊर्जा को सकारात्मक दिशा मिलती है।
——–
कबड्डी को बताया भारत की आत्मा से जुड़ा पारंपरिक खेल
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कबड्डी एक प्राचीन भारतीय खेल है जो स्फूर्ति, ताकत, गति और धैर्य की मिसाल है। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक कबड्डी को वह मंच नहीं मिल पाया, जिसके वह हकदार थे, लेकिन प्रो-कबड्डी लीग और अन्य प्रतियोगिताओं ने इसे नया जीवन दिया है।

उन्होंने इस प्रतियोगिता को भी भारतीय खेलों को नया आयाम देने वाला प्रयास बताया, जो युवाओं को बड़े मंच पर आने का अवसर देता है।
———
100 से अधिक देशों में लाइव प्रसारण से मिली नई पहचान
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप का 100 से अधिक देशों में लाइव प्रसारण हुआ है, जिससे यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हुई है। उत्तराखंड के खिलाड़ियों को विशेष प्रोत्साहन देने के लिए 10 दिवसीय विशेष लीग का आयोजन भी किया गया, जिसकी उन्होंने सराहना की।
———
उत्तराखंड बन रहा है खेलभूमि: मुख्यमंत्री धामी

धामी ने कहा कि उत्तराखंड अब केवल देवभूमि नहीं, बल्कि एक उभरती हुई खेलभूमि भी बनता जा रहा है। हाल ही में संपन्न हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने 100 से अधिक पदक जीतकर इतिहास रचा, जिसमें कबड्डी खिलाड़ियों ने भी दो मेडल हासिल किए।
———
स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को दी नई उड़ान
मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में अब तक 517 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक स्टेडियम बनाए गए हैं और लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय खेल उपकरण मंगवाए गए हैं।
इससे खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं।उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन होना आम बात बन चुकी है।
——–
खेल विश्वविद्यालय और स्पोर्ट्स अकादमियों की स्थापना का ऐलान
मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड सरकार जल्द ही स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान लागू करने जा रही है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के 08 शहरों में 23 स्पोर्ट्स अकादमियां स्थापित की जाएंगी। इनमें 920 विश्वस्तरीय एथलीट और 1000 अन्य खिलाड़ी प्रतिवर्ष प्रशिक्षण लेंगे।
इन अकादमियों में स्पोर्ट्स साइंस एक्सपर्ट, फिजियोथैरेपिस्ट, डाइट स्पेशलिस्ट और कंडीशनिंग कोच की भी तैनाती होगी। इसके साथ ही हल्द्वानी में उत्तराखंड का पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज भी स्थापित किया जाएगा।
प्रतिभाओं को मिलेगा राष्ट्रीय मंच
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। आयोजनों, प्रशिक्षण और इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से उत्तराखंड का हर खिलाड़ी अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदकों के लिए पूरी तैयारी से मैदान में उतर सकता है।
——————————-✍️👇——————————–
अगर आप उत्तराखंड के उभरते खिलाड़ी हैं या खेलों में रुचि रखते हैं, तो राज्य सरकार की खेल नीतियों का लाभ उठाएं। उत्तराखंड अब आपको देगा वह मंच, जिसकी आप प्रतीक्षा कर रहे थे। ऐसे ही और खेल समाचारों के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें।
यह भी पढ़ें 👉 चारधाम यात्रा से पहले हरिद्वार पुलिस का एक्शन मोड, अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज…
उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं
👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!