हरिद्वार पुलिस में प्रमोशन सेरेमनी: भगवान सिंह महर और प्रशांत बहुगुणा बने इंस्पेक्टर...भगवान सिंह महर और प्रशांत बहुगुणा बने इंस्पेक्टर...

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

हरिद्वार, 28 फरवरी Promotion Ceremony in Haridwar Police हरिद्वार पुलिस विभाग में आज खुशी का माहौल देखने को मिला जब उपनिरीक्षक भगवान सिंह महर और उपनिरीक्षक प्रशांत बहुगुणा को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के बदले इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन दिया गया।

पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार, वरिष्ठता के आधार पर इन दोनों अधिकारियों को पदोन्नति दी गई। इस अवसर पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कैंप ऑफिस में प्रमोट हुए निरीक्षकों को तीसरा स्टार पहनाकर सम्मानित किया। समारोह में एसपी सिटी पंकज गैरोला समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

पदोन्नति के बाद दोनों निरीक्षकों ने एसएसपी हरिद्वार और अन्य अधिकारियों को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की। एसएसपी डोबाल ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इसी ऊर्जा और निष्ठा के साथ जनता की सेवा करते रहें।

इस प्रमोशन सेरेमनी ने पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को भी प्रेरित किया, जिससे संगठन में नई ऊर्जा का संचार हुआ।

यह भी पढ़ें 👉 रानीपुर पुलिस का बड़ा एक्शन: शराब तस्करी में लिप्त दो महिलाएं गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में शराब बरामद…

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *