सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
Haridwar News : 22 फरवरी – Police taught a lesson लक्सर में सड़क पर हंगामा करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। सार्वजनिक शांति भंग करने की कोशिश कर रहे शख्स को लक्सर पुलिस ने मौके पर ही धर दबोचा और कड़ा सबक सिखाया। आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की गई।
शांति भंग करने चला था, पुलिस ने पहुंचा दिया हवालात!
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रविन्द्र पुत्र नरेश कुमार (निवासी ग्राम अकोढा कला, थाना कोतवाली लक्सर, जनपद हरिद्वार) के रूप में हुई। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया है।
लक्सर पुलिस की मुस्तैदी से टूटा बवाल

पुलिस की सख्त कार्रवाई से इलाके में शांति बनी रही और किसी भी तरह की अफरातफरी नहीं मचने दी गई।
एक्शन में रही पुलिस टीम:
✅ उपनिरीक्षक – कर्मवीर सिंह
✅ कांस्टेबल – जगत सिंह
✅ होमगार्ड – रविपाल
पुलिस ने साफ कर दिया है कि लक्सर में माहौल बिगाड़ने वालों की अब खैर नहीं !
यह भी पढ़ें 👉 कलियर में श्रद्धा और सेवा का संगम: मूर्छित कांवड़िया को पुलिस ने दी नई ताकत, सुरक्षित गंतव्य के लिए किया रवाना

