शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस का शक्ति प्रदर्शन, लक्सर में निकला फ्लैग मार्चलक्सर में निकला फ्लैग मार्च
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

रिपोर्टर फरमान खान

लक्सर : खानपुर विधायक उमेश कुमार और वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व विधायक प्रणव सिंह के बीच विवाद को देखते हुए क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने लक्सर देहात क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला।

पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन में लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में यह फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें पुलिस ने आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की। यह मार्च कोतवाली लक्सर से शुरू होकर दाबकी कला, ढाढेकी, ढाणा, भुरनिखतीरपुर, भुरना, कुंआखेड़ा, नरोजपुर, शेखपुरी, गोवर्धनपुर

30 पीएसी जवानों सहित पुलिस चौकियों का दस्ता तैनात

वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि एसएसपी के निर्देशानुसार यह फ्लैग मार्च क्षेत्र में अमन-शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से निकाला गया। इसमें लक्सर कोतवाली की चारों पुलिस चौकियों के पुलिसकर्मियों के साथ-साथ पीएसी के 30 जवान भी शामिल रहे।

Oplus_16908288

अराजक तत्वों के लिए सख्त चेतावनी फ्लैग मार्च का मकसद असामाजिक तत्वों को यह संदेश देना था कि यदि कोई शांति, सौहार्द और भाईचारे को बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामवासियों से पुलिस की अपील

वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज गैरोला ने ग्रामवासियों से अपील की कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति भड़काऊ बयानबाजी करता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि शहर की सुरक्षा को मजबूत करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया है।

यह भी पढ़ें 👉 हरिद्वार : भगत सिंह चौक पर बड़ा हादसा ! बीच सड़क पर गिरा विशाल पेड़, स्केटर्स और बाइक सवार घायल

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *