नशीली दवाओं के बड़े सौदागर पर पुलिस का शिकंजा, भारी मात्रा में ड्रग्स और डेढ़ लाख से अधिक की नगदी बरामद...डेढ़ लाख से अधिक की नगदी बरामद...

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

Haridwar News। ज्वालापुर पुलिस और एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली दवाओं के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने औषधि निरीक्षक की मौजूदगी में सीतापुर अंडरपास के पास स्थित इंद्र मेडिकल स्टोर पर छापा मारा, जहां एक व्यक्ति नशीली दवाओं की बिक्री करने पहुंचा था। टीम ने मौके से 2,063 टेबलेट, 2,400 कैप्सूल, 15 इंजेक्शन, 112 बोतल सिरप और 1 लाख 70 हजार रुपये की नकदी बरामद की।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाओं की सप्लाई करने आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने औषधि निरीक्षक और एएनटीएफ को जानकारी दी और एक संयुक्त टीम बनाकर मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

पूछताछ में आरोपी की पहचान अवनेंद्र कुमार सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम कांगड़ी, थाना श्यामपुर, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।

यह कार्रवाई नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर पुलिस की कड़ी निगरानी को दर्शाती है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे भी जांच जारी रहेगी और अन्य संभावित तस्करों तक पहुंचने के लिए जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉 STF का बड़ा शिकंजा: 25 लाख की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नशे के काले धंधे का भंडाफोड़ !

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *