"हरिद्वार पुलिस द्वारा होटल डी-ग्लास में जुआ खेलते 9 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बरामद नकदी व ताश की गड्डियां""हरिद्वार पुलिस द्वारा होटल डी-ग्लास में जुआ खेलते 9 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बरामद नकदी व ताश की गड्डियां"

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

हरिद्वार जिले के कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में पुलिस ने अनैतिक गतिविधियों पर लगाम कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शिवालिक नगर के पी-क्लस्टर में स्थित होटल डी-ग्लास में छापा मारकर वहां जुआ खेलते 9 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी गाजियाबाद, बुलंदशहर और मेरठ के रहने वाले हैं।

सूचना के बाद पुलिस ने बनाई टीम

दिनांक 15 मई 2025 को कोतवाली रानीपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल डी-ग्लास के कमरे नंबर 201 में कुछ बाहरी लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया और तत्काल होटल में छापेमारी की गई।

गिरफ्तारी और बरामदगी पुलिस ने मौके से जिन 9 आरोपियों को पकड़ा उनके पास से 2 लाख 19 हजार 700 रुपये नगद और 2 ताश की गड्डियां बरामद की गईं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि होटल मैनेजर से 20 हजार रुपये में कमरे की डील हुई थी, जिसमें होटल मैनेजर को भुगतान किया गया था। इसके आधार पर पुलिस ने होटल मैनेजर सुरेश रावत को भी हिरासत में ले लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पते: 1. मुनेन्द्र उर्फ बाबी – बुलंदशहर 2. आदेश त्यागी – मोदीनगर, गाजियाबाद

3. सलमान – मेरठ 4. दिनेश कुमार – मोदीनगर 5. समय सिंह – बुलंदशहर 6. अवधेश कुमार – गाजियाबाद 7. तरूण कुमार – बुलंदशहर 8. बिजय कुमार – गाजियाबाद 9. कुलदीप सिंह – गाजियाबाद 10. सुरेश रावत (होटल मैनेजर) – टिहरी गढ़वाल

कानूनी कार्रवाई और पुलिस की टीम

उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस टीम में व0उ0नि0 मनोहर सिंह रावत, उ0नि0 विकास रावत, हे0कां0 गोपीचन्द, कां0 अर्जुन सिंह, कां0 मंजीत राणा, कां0 दीप गौड़, कां0 विवेक गुसाईं, कां0 शीशपाल राणा व कां0 रूपेश चमोला शामिल रहे।

हरिद्वार पुलिस की सख्ती जारी

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस जनपद भर में अपराध और अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि हरिद्वार पुलिस किसी भी अवैध कार्य को बर्दाश्त नहीं करेगी।

हरिद्वार की ताजा और विश्वसनीय क्राइम न्यूज पढ़ते रहने के लिए हमारी वेबसाइट Jwalapur times News को बुकमार्क करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

यह भी पढ़ें 👉 “हरिद्वार में मासूम की रहस्यमयी मौत, क्या गुनाह से पहले हुई दरिंदगी?”

उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं

👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *