हरिद्वार में विकास की रफ्तार, लेकिन विपक्ष बना रोड़ा ? – स्वामी यतीश्वरानंदस्वामी यतीश्वरानंद

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

हरिद्वार । हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने सड़क निर्माण, श्मशान घाट, चाहरदीवारी और प्रवेश द्वार जैसी आधारभूत संरचनाओं पर काम शुरू किया।

इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “जहां सरकार विकास की गंगा बहाने में जुटी है, वहीं विपक्ष उसमें रोड़े अटका रहा है।” उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपनी समस्याएं बेहिचक बताएं, ताकि उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जा सकें।

करोड़ों की योजनाओं का हुआ शुभारंभ

स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया कि इन सभी विकास कार्यों पर 1 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी। इन योजनाओं में झाबरी में प्रवेश द्वार, अंबूवाला में श्मशान घाट, सुकरासा में सड़क मार्ग, डांडी में द्वार और श्मशान घाट, इब्राहिमपुर में सड़क व चाहरदीवारी और एक्कड़ में प्रवेश द्वार का निर्माण शामिल है।

खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

इस अवसर पर उन्होंने शाहपुर शीतलाखेड़ा में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन भी किया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि सरकार न केवल आधारभूत ढांचे के विकास पर जोर दे रही है, बल्कि युवाओं को खेलों के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए भी काम कर रही है।

स्वामी यतीश्वरानंद ने जनता को आश्वस्त किया कि “हमारी सरकार विकास कार्यों में कोई बाधा नहीं आने देगी और क्षेत्र को निरंतर प्रगति की ओर ले जाएगी।”

यह भी पढ़ें 👉 शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस का शक्ति प्रदर्शन, लक्सर में निकला फ्लैग मार्च

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *