सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
17 मई 2025, हरिद्वार: श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर में आयोजित कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में जनप्रतिनिधियों और आमजन का व्यापक सहयोग देखने को मिला। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून द्वारा आयोजित इस शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, महापौर किरण जैसल, रानीपुर विधायक आदेश चौहान और महामंडलेश्वर शिवानंद महाराज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।
डीएम ने कैंसर के प्रति समय रहते सजग रहने की दी सलाह

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा आयोजित यह शिविर समाज के लिए अत्यंत पुनीत कार्य है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को लेकर लोगों में जो भ्रम और जानकारी की कमी है, उसे ऐसे जागरूकता कैंप से दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कैंसर के शुरुआती लक्षणों को पहचानकर और सही समय पर उपचार लेकर इस रोग से बचाव किया जा सकता है। कैंप का मुख्य उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग समय रहते सतर्क हो सकें।
डीएम ने छात्रों से आह्वान किया कि वे इस जानकारी को अपने परिवार और समुदाय तक पहुंचाएं ताकि जन-जन में कैंसर के प्रति जागरूकता फैले। उन्होंने बताया कि लोग अक्सर जानकारी के अभाव में कैंसर को गंभीर स्तर (स्टेज-4) तक पहुंचने देते हैं, जबकि स्टेज-1 में ही पता चलने पर इसका इलाज संभव और सफल होता है। उन्होंने तंबाकू और शराब से दूरी बनाने, वैक्सीनेशन कराने और नियमित जांच कराने की अपील की।
महापौर और विधायक ने कैंसर से बचाव के उपाय बताए

महापौर किरण जैसल ने कहा कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचने के लिए जनजागरूकता सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि बदलती जीवनशैली, खानपान और आदतों के कारण कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि, समय पर जांच और उपचार से इसे हराया जा सकता है। उन्होंने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा लगाए गए शिविर की सराहना की और इसके लिए श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज का धन्यवाद भी व्यक्त किया।
कैंसर विशेषज्ञों ने बताए बचाव के उपाय

शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. पंकज कुमार गर्ग ने उपस्थित लोगों को कैंसर से बचाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तंबाकू और शराब से परहेज़, नियमित योग-व्यायाम और संतुलित आहार से कैंसर को रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि समाज के हर वर्ग को कैंसर के प्रति सजग होना चाहिए और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करना चाहिए।
धर्माचार्यों ने दी प्रेरणादायक सीख
महामंडलेश्वर शिवानंद महाराज और कोठारी राघवेंद्र दास महाराज ने भी शिविर में अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि संयमित दिनचर्या, व्यायाम और नशामुक्त जीवनशैली से हम कई गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से तंबाकू, गुटखा और शराब जैसी चीज़ों से दूर रहने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाई शोभा
इस शिविर में एएसपी विपिन कुमार, मंडल अध्यक्ष विपिन अग्रवाल, पार्षद सुमित त्यागी, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल हरिद्वार के प्रिंसिपल सचिन जोशी, रुड़की के प्रिंसिपल प्रदीप कुमार शर्मा, ऋषिकेश के प्रिंसिपल सुनील दत्त कोठारी समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें 👉 हरिद्वार में दुष्कर्म आरोपी को पनाह देने वाला मामा गिरफ्तार, बाइक समेत दबोचा गया…
उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं
👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!