राजकीय वाहन महासंघ उत्तराखंड का ग्यारहवां द्विवार्षिक महाधिवेशन संपन्न, नई कार्यकारिणी गठितनई कार्यकारिणी गठित

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

हरिद्वार, 24 फरवरी 2025 – राजकीय वाहन महासंघ उत्तराखंड प्रदेश का ग्यारहवां द्विवार्षिक महाधिवेशन 22 फरवरी, शनिवार को गुरुकुल कांगड़ी, हरिद्वार में संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन में नगर निगम हरिद्वार की महापौर श्रीमती किरण जेसल ने दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन का शुभारंभ किया।

श्रीमती किरण जेसल ने दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सबर सिंह रावत ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी श्री रमेश लाल ने निभाई।

नई कार्यकारिणी का गठन

महासंघ की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें प्रमुख पदाधिकारियों की सूची इस प्रकार है:

नई कार्यकारिणी का गठन किया गया

✅ प्रदेश अध्यक्ष – श्री सबर सिंह रावत

✅ प्रदेश महामंत्री – श्री महावीर सिंह त्यागी

✅ वरिष्ठ उपाध्यक्ष – श्री रमेश लाल

✅ उपाध्यक्ष – श्री भगवती उनियाल

✅ कोषाध्यक्ष – श्री मुकेश पुरी

✅ संगठन मंत्री – श्री जसवीर सिंह राणा

✅ संगठन मंत्री (सम्प्रेशक) – श्री धीरेन्द्र प्रसाद

✅ मुख्य सलाहकार – श्री प्रदीप सिंह रावत

✅ प्रमुख सलाहकार – श्री देवेन्द्र त्यागी

✅ कार्यालय मंत्री – श्री गोपाल सिंह अधिकारी

✅ मंत्री – श्री शिव कुमार

✅ संयुक्त मंत्री – श्री नत्थी लाल नौटियाल

✅ सहायक कार्यालय मंत्री – श्री गौरव केंथुरा

✅ संगठन मंत्री सहायक – श्री जितेंद्र कुमार

✅ संरक्षक – श्री पंकज भंडारी

चुनाव प्रक्रिया और उपस्थित गणमान्य

महाधिवेशन के दौरान चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी श्री पुष्कर सिंह पंवार, सहायक चुनाव अधिकारी श्री महावीर ध्यानी और पर्यवेक्षक श्री तेज सिंह ठाकुर की विशेष भूमिका रही।

महासंघ की भावी रणनीतियों पर भी चर्चा हुई

इस अवसर पर महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारी, सदस्य एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। अधिवेशन में वाहन महासंघ की भावी रणनीतियों पर भी चर्चा हुई और महासंघ के हितों को आगे बढ़ाने के संकल्प लिए गए।

यह अधिवेशन संगठन को मजबूती देने के साथ-साथ प्रदेश में सरकारी वाहन चालकों की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।

यह भी पढ़ें 👉 बुलेट पर फर्जी नंबर प्लेट, चालान पहुंचा स्प्लेंडर मालिक के पास – जब असली मालिक को चला पता, उड़ गए होश !

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *