सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
देहरादून। उत्तराखंड के ग्रामीण विकास, स्वरोजगार और कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए नीदरलैंड का राबो बैंक वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगा। सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने अपने नीदरलैंड दौरे के दौरान बैंक की उन्नत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली और कृषि से जुड़े आधुनिक मॉडल का अध्ययन किया।

मंत्री रावत ने बताया कि नीदरलैंड और उत्तराखंड की भौगोलिक स्थितियां काफी हद तक समान हैं, इसलिए यहां के उन्नत तकनीकी मॉडल को अपनाकर प्रदेश में डेयरी, फ्लोरीकल्चर, खाद्य प्रसंस्करण और कृषि क्षेत्रों को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे किसानों, महिलाओं और युवाओं को नए अवसर मिलेंगे और सहकारी बैंकों की वित्तीय स्थिति भी मजबूत होगी।

इस दौरे के दौरान कोऑपरेटिव गवर्नेंस, वेल्यू चेन फाइनेंस, ग्रामीण वाणिज्यिक विकास, हॉल्टीकल्चर, डेयरी और कृषि अनुसंधान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों से चर्चा की गई। मंत्री ने कहा कि राबो बैंक कृषि और खाद्य क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावशाली भूमिका निभा रहा है और इसकी उन्नत तकनीकों को उत्तराखंड में लागू करने से सहकारिता क्षेत्र को मजबूती मिलेगी।
दौरे में सचिव सहकारिता दिलीप जावलकर, एमडी नीरज बेलवाल समेत देशभर के सहकारी क्षेत्र के अधिकारी और प्रतिनिधि शामिल हुए।
📢 #उत्तराखंड_का_विकास🌿 #कृषि_में_नया_क्रांतिकाल🤝 #नीदरलैंड_उत्तराखंड_साझेदारी🚜 #किसानों_की_नई_उड़ान💰 #स्वरोजगार_को_मिलेगा_बूस्ट🐄 #डेयरी_क्रांति_उत्तराखंड🌼 #फ्लोरीकल्चर_से_बढ़ेगी_आय🏦 #राबो_बैंक_का_सहयोग🌱 #आधुनिक_खेती_का_नया_युग📈 #ग्रामीण_अर्थव्यवस्था_मजबूत
यह भी पढ़ें 👉 योगनगरी एक्सप्रेस के शौचालय में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस