सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की पवित्रता को लांघते हुए कुछ असामाजिक तत्व कांवड़ सेवा शिविरों में भेष बदलकर घुस गए।
छद्म हिंदू नाम और वेशभूषा में ये लोग शिवभक्तों की भीड़ में शामिल होकर धार्मिक वैमनस्यता फैलाने, श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत करने और चोरी जैसे अपराधों को अंजाम देने की फिराक में थे। मगर इनकी यह साजिश सिविल लाइन थाना पुलिस की सतर्कता के चलते नाकाम हो गई।
पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 298/318(4)/319(2) बीएनएस की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है।
क्या थी पूरी साजिश – और कैसे हुआ खुलासा?
21 जुलाई 2025 को पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, ये सभी अभियुक्त हिंदू नाम और वेश धारण कर कांवड़ सेवा शिविरों में शिवभक्तों के साथ उठ-बैठ कर, मोबाइल व सामान की चोरी की योजना बना रहे थे।इनकी उपस्थिति का मकसद केवल चोरी ही नहीं, बल्कि विशेष समुदायों के बीच सांप्रदायिक तनाव फैलाना भी था।
यदि इनकी पहचान समय रहते नहीं होती, तो कांवड़ यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था बिगड़ने की गंभीर आशंका थी।
पुलिस की कार्यवाही और नेतृत्व
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी नगर व थाना प्रभारी सिविल लाइन की टीम द्वारा की गई।टीम में प्रमुख रूप से व0उ0नि0 श्री के0पी0 सिंह, उ0नि0 प्रवीन कुमार, आरक्षी अंकित, सुधीर, मोहित व ब्रह्मदेव शामिल रहे।
क्यों है ये मामला गंभीर? पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्तों को 14 जुलाई 2025 को भी निरोधात्मक कार्यवाही के तहत पकड़ा गया था। वे तब भी कांवड़ शिविरों के पास चोरी और माहौल बिगाड़ने की नीयत से घूमते पाए गए थे। बावजूद इसके, उन्होंने दोबारा उसी स्थान पर इसी रूप में प्रवेश कर एक सोची-समझी साजिश को अंजाम देने की कोशिश की।
श्रद्धा और विश्वास के इस पावन अवसर पर यदि पुलिस समय पर कार्रवाई न करती, तो कांवड़ यात्रा का माहौल बिगड़ सकता था। यह घटना न केवल धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ थी, बल्कि समाज के सौहार्द पर सीधा हमला भी थी।पुलिस की सतर्कता और कड़ी निगरानी से एक बड़ी त्रासदी टल गई, मगर यह संकेत भी है कि हमें सजग रहना होगा।
यह भी पढ़ें 👉रातों-रात उठा लिया गया ट्रैक्टर, हरिद्वार पुलिस ने खोला हाईटेक चोर का इलेक्ट्रॉनिक जाल!
उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं
👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

