सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
हरिद्वार। फेरुपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में एक पांच बच्चों की मां के प्रेमी संग फरार होने का मामला सामने आया है। महिला अपने बच्चों को घर पर छोड़कर लक्सर निवासी एक व्यक्ति के साथ भाग गई।

पति ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
पति ने की पुलिस से शिकायत
महिला के अचानक गायब होने से परिवार में हड़कंप मच गया। पति ने आसपास खोजबीन की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो उसने पुलिस में तहरीर दी। जांच के दौरान पता चला कि महिला लक्सर निवासी एक व्यक्ति के साथ गई है।

पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी, जांच जारी
फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया कि पति की शिकायत पर महिला की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही महिला और उसके प्रेमी का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें 👉 पूर्व सीएम निशंक की बेटी से 4 करोड़ की ठगी, फिल्म प्रोड्यूसर्स ने रचा जाल !