सरकारी नौकरी का झांसा देकर 3.70 लाख की ठगी, फर्जी नियुक्ति पत्र देकर किया गुमराहफर्जी नियुक्ति पत्र देकर किया गुमराह

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

Haridwar News : 24 फरवरी। सरकारी नौकरी का झांसा देकर 3.70 लाख की ठगी लोक निर्माण विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक ने कई लोगों से 3.70 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ितों को सरकारी नौकरी के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिए गए, लेकिन जब हकीकत सामने आई तो ठगी का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

कनखल के कृष्णानगर निवासी प्रतीक मदान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान पिछले साल जुलाई में उनके मकान में किराए पर रहने आए हिमांशु कुमार से उनकी अच्छी बातचीत हो गई। हिमांशु ने खुद को ऊंची पहुंच वाला बताकर लोक निर्माण विभाग, चंबा में लिपिक की नौकरी दिलाने का दावा किया और इसके लिए डेढ़ लाख रुपये मांगे। नौकरी की आस में प्रतीक ने पैसे दे दिए, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं मिली।

चंबा में लिपिक की नौकरी दिलाने का दावा किया

जब प्रतीक ने हिमांशु से जवाब मांगा, तो उसे फर्जी नियुक्ति पत्र भेजकर गुमराह किया गया। यही नहीं, आरोपी ने अपने कुछ अन्य रिश्तेदारों को भी नौकरी दिलाने का लालच देकर उनसे भी मोटी रकम वसूल ली। लेकिन जब सभी को ठगी का एहसास हुआ, तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

नौकरी की आस में प्रतीक ने पैसे दे दिए

पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। अधिकारी मामले में अन्य पीड़ितों की संख्या बढ़ने की भी संभावना जता रहे हैं। ठगी का यह मामला बेरोजगार युवाओं को आगाह करता है कि किसी भी तरह के नौकरी के ऑफर पर बिना जांच-पड़ताल के भरोसा न करें।

यह भी पढ़ें 👉 हरिद्वार में लाखों के कंबल-बेडशीट चोरी का खुलासा, पुलिस ने 24 घंटे में पकड़े दो आरोपी

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *