सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
Haridwar News: Major action of administration हरिद्वार में भेल नगर प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को पुलिस की उपस्थिति में भगत सिंह चौक के पास स्थित भभूतावाला बाग क्षेत्र से अवैध कब्जे हटा दिए। इस दौरान अतिक्रमणकारियों को लिखित चेतावनी जारी की गई, साथ ही भेल की भूमि पर रखा गया एक खोखा जब्त कर रानीपुर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया।

भेल की खाली जमीनों पर कब्जे के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं, लेकिन अब प्रबंधन अपनी संपत्तियों की सुरक्षा को लेकर पहले से अधिक सतर्क हो गया है। इसी क्रम में भगत सिंह चौक के समीप स्थित भभूतावाला बाग में वर्षों से खंडहर बने निर्माणाधीन ऑडिटोरियम के आसपास अतिक्रमण और अवैध कब्जों की शिकायतें मिलने के बाद प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया।

नगर प्रशासक संजय पंवार के निर्देश पर विभागीय टीम ने रानीपुर कोतवाली पुलिस के सहयोग से कार्रवाई को अंजाम दिया। मौके पर मौजूद अतिक्रमणकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा कब्जा करने की कोशिश की गई तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। वहीं, नगर प्रशासक संजय पंवार ने स्पष्ट किया कि भेल की संपत्तियों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और भविष्य में भी अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें 👉 मृतकों के नाम पर वोटिंग, जीवित किसानों के वोट कटे—सहकारी समिति चुनाव में गड़बड़ी पर बवाल !
BHEL पर पूरब और दक्षीण और पश्चिम में अवेद कब्जो की अति है