सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…
हरिद्वार ( ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ )। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हरिद्वार स्थित महाराजा अग्रसेन अग्रवाल आश्रम ट्रस्ट के 50वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और नव निर्मित भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन को नमन करते हुए
ट्रस्ट की 50 वर्षों की यात्रा को “समर्पण, सेवा और सामाजिक एकता का प्रतीक” बताया। उन्होंने कहा कि इस ट्रस्ट ने समाज सेवा, धार्मिक जागरण और सांस्कृतिक संरक्षण में अनुकरणीय कार्य किए हैं। नव निर्मित सत्संग भवन और घाट को आध्यात्मिक साधना व सामाजिक समरसता का केंद्र बताते हुए उन्होंने आशा जताई कि यह स्थान भविष्य में समाज को एक नई दिशा देगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा न केवल हरिद्वार, बल्कि वृंदावन में भी आधुनिक भवन और सत्संग हॉल का सफल संचालन किया जा रहा है। साथ ही अयोध्या में एक नया आश्रम निर्माणाधीन है। उन्होंने ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारियों, दानदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में
आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया जैसी पहलों का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने भी इनका क्रियान्वयन करके उत्तराखंड को “अचीवर्स” और “लीडर्स” की श्रेणी में लाकर खड़ा किया है। SDG रिपोर्ट 2023–24 में उत्तराखंड को पहला स्थान मिला है और राज्य में बेरोजगारी दर में 4.4% की गिरावट आई है।

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने को ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि सरकार ने नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून और लव जिहाद, लैंड जिहाद जैसी मानसिकताओं पर भी सख्त कार्रवाई की है।
उन्होंने बताया कि हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर के लिए संवाद आधारित मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है, जिससे आने वाले 50 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकास सुनिश्चित किया जा सके।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी, विधायक मदन कौशिक, सतपाल ब्रह्मचारी, महापौर किरण जैसल, ट्रस्ट प्रधान गणपत लाल गोयल, महामंत्री दिवान चंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष अतुल गुप्ता, डॉ. नंद किशोर गर्ग, डीएम कर्मेंद्र सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
————————-————————————–
ऐसी ही समाज सेवा और प्रेरणादायक घटनाओं की अपडेट्स के लिए ‘ज्वालापुर टाइम्स’ को फॉलो करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट में जरूर दें।
यह भी पढ़ें मंगलौर पुलिस की कार्रवाई: आपसी विवाद में झगड़ा कर रहे चार आरोपियों का किया गया शांति भंग में चालान
उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़
के
WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं
यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!