सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
हरिद्वार, 01 जुलाई 2025। जनपद हरिद्वार के लक्सर तहसील सभागार में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब 60 जनसमस्याएं और मांगें प्रस्तुत की गईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष मामलों को संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि वे एक सप्ताह के भीतर त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें।तहसील दिवस में प्रस्तुत समस्याएं मुख्य रूप से राजस्व विभाग, चकबंदी, अतिक्रमण, जलभराव, कब्जा, विवाह पंजीकरण, नालों और नेहरों की सफाई से जुड़ी रहीं।
सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर डीएम सख्त
डीएम मयूर दीक्षित ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए। राजस्व और पंचायतीराज विभाग को निर्देशित किया गया कि वे तत्काल क्षेत्रवार सर्वे कर एक माह के भीतर अतिक्रमण चिह्नित कर उसे हटाने की कार्रवाई करें। इसके लिए जरूरत पड़ने पर मुकदमे दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए।
स्पेशल टीम बनाकर कार्यवाही को निर्देशित करते हुए डीएम ने अतिक्रमण की अधिक शिकायत वाले क्षेत्रों में अधिकारियों को सक्रिय रहने का निर्देश दिया।
बिजली कटौती और CSR फंड में अनियमितता पर कार्रवाई के निर्देश
जिलाधिकारी ने बिना सूचना के हो रही बिजली कटौती का स्वतः संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत को आदेश दिया कि कोई भी कटौती सार्वजनिक जानकारी के बिना न की जाए। वहीं, ग्राम पंचायत अखबर खुर्द में CSR फंड में डुप्लीकेसी की शिकायत पर DPRO को तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश
तहसील परिसर में दिव्यांगजन के लिए व्हीलचेयर की अनुपलब्धता पर डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी को सभी तहसीलों, ब्लॉकों और प्रमुख कार्यालयों में व्हीलचेयर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
चेतावनी: झूठी शिकायतों पर होगी सख्त कार्रवाईएक मामले में झूठी शिकायत करने वाले व्यक्ति को चेतावनी जारी करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि भविष्य में झूठी शिकायतें करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रमुख शिकायतें और समाधान तहसील दिवस में उपस्थित लोगों ने जिन प्रमुख विषयों पर शिकायतें दर्ज कराईं, उनमें शामिल हैं:ईश्वरपाल सिंह: प्रहलादपुर में नाले की सफाई मुनीराम: विवाह पंजीकरण में संशोधनराजकुमार फौजी: सूखे पेड़ों को हटाने की मांगचांदपोल सिंह: अवैध शराब बिक्री रोकने की मांग ब्रह्मपाल: तालाब की भूमि से कब्जा हटाने की शिकायतराजपाल सिंह: लक्सर केहड़ा मार्ग से अतिक्रमण हटाने की मांगकमल नारायण सिंह: नेहर की सफाईकुर्बान अली: कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा हटाने की मांगपंकज कुमार: खतौनी में नाम दर्ज कराने की मांगश्याम सिंह: जोहड़ की भूमि पैमाइश कराने की मांगसतेन्द्र कुमार: CSR फंड की जांच कराने की मांग
—–
प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति तहसील दिवस के आयोजन में प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी से उपस्थित रहा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, एसपी देहात शेखर सुयाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भण्डारी, डीएसओ तेजबल सिंह, सीओ लक्सर नताशा सिंह, तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें 👉 HMT होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 7 लोग पकड़े गए — फरार संचालक की तलाश तेज…
उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं
👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!