हरिद्वार Police की बड़ी कार्रवाई: लक्सर से लापता नाबालिग बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार !अपहरणकर्ता गिरफ्तार
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

Haridwar News: kidnapper arrested हरिद्वार पुलिस ने कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। कोतवाली लक्सर क्षेत्र से लापता 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में नामजद आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की चौतरफा छापेमारी से घबराकर आरोपी किशोरी संग जम्मू-कश्मीर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस टीम ने समय रहते उसे धर दबोचा।

कई दिनों तक गन्ने के खेतों में छिपा था आरोपी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई शुरू कर दी थी। सीआईयू रुड़की और हरिद्वार की टेक्निकल टीम को भी इस मामले में लगाया गया। पुलिस ने 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की, कॉल डिटेल खंगाली और संभावित ठिकानों पर दबिश दी। डॉग स्क्वॉड और ड्रोन कैमरों की मदद से खेतों में तलाशी अभियान चलाया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह कई दिनों तक गन्ने के खेतों में छिपा रहा और पुलिस की पकड़ से बचने के लिए लगातार लोकेशन बदलता रहा।

धार्मिक रंग देने की हो रही थी कोशिश, पुलिस की सतर्कता से टला विवाद

Oplus_16908288

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने विशेष टीमों का गठन किया और एसपी देहात व सीओ लक्सर को मामले की बारीकी से निगरानी के निर्देश दिए। पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कुछ अराजक तत्व इस घटना को धार्मिक रंग देकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। इसी दौरान 9 फरवरी को दोनों पक्षों के बीच झड़प और पत्थरबाजी की घटना भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर शांति व्यवस्था बनाए रखी।

आरोपी को जम्मू-कश्मीर भागने से पहले ही पकड़ा

पुलिस की सख्त घेराबंदी और लगातार दबिशों के कारण आरोपी युवक को आखिरकार 19 फरवरी को बढ़कला फ्लाईओवर के पास सहारनपुर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया। वह किशोरी को लेकर जम्मू-कश्मीर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने पहले से ही संभावित रूट पर नजर रखी हुई थी।

पंजीकृत मुकदमा

मामला संख्या – 186/25धारा – 137(2) बीएनएसगिरफ्तार आरोपी – वाजिद पुत्र मुस्तकीम, निवासी बाडीटीप, थाना कोतवाली लक्सर, हरिद्वार

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

1. क्षेत्राधिकारी लक्सर नताशा सिंह2. प्रभारी निरीक्षक लक्सर राजीव रौथाण3. उप निरीक्षक मनोज गैरोल4. उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह5. उप निरीक्षक लोकपाल परमार6. उप निरीक्षक नवीन सिंह चौहान7. महिला उप निरीक्षक डिम्पल जोशी8. हेड कांस्टेबल विनोद कुमार9. हेड कांस्टेबल रियाज अली10. हेड कांस्टेबल पंचम प्रकाश11. कांस्टेबल अमित रावत12. कांस्टेबल संजय पंवार13. कांस्टेबल वीरेंद्र14. कांस्टेबल सचिन तोमर15. कांस्टेबल ध्वजवीर सिंह16. महिला कांस्टेबल रीतू शर्मा

हरिद्वार पुलिस की इस तेज़ और प्रभावी कार्रवाई से न केवल एक नाबालिग की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित हुई, बल्कि संभावित सांप्रदायिक तनाव को भी टाल दिया गया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने आम जनता से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं में संयम बनाए रखें और पुलिस को अपना कार्य करने दें।

यह भी पढ़ें 👉 हरिद्वार में दर्दनाक Accident: क्रेन की टक्कर से युवती की मौके पर मौत, दूसरी गंभीर…

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *