HARIDWAR : 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का निरीक्षण, आयोजन को ऐतिहासिक बनाने पर जोर38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का निरीक्षण
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

हरिद्वार, 21 जनवरी 2025: उत्तराखंड शासन के सचिव एवं 38वें राष्ट्रीय खेल हरिद्वार के नोडल अधिकारी, डॉ. रंजीत सिन्हा ने सोमवार को हरिद्वार पहुंचकर खेलों की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 38वें नेशनल गेम्स को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई भी कसर न छोड़ी जाए और शेष तैयारियों को शीघ्रता से पूरा किया जाए।

तैयारियों को लेकर दिए निर्देश:

डॉ. सिन्हा ने कहा कि आयोजन का सफल और सुगम संचालन सुनिश्चित किया जाए ताकि देशभर से आने वाले खिलाड़ी उत्तराखंड से सुखद यादें लेकर जाएं। उन्होंने वंदना कटारिया स्टेडियम और खेल परिसर का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि पार्किंग में खड़ंजा या स्टील प्लेट्स बिछाई जाएं ताकि किसी भी मौसम में पार्किंग से संबंधित समस्या न हो।

ओडोटोरियम और सुविधाओं का निरीक्षण:

पुलिस लाइन में स्थित ओडोटोरियम का निरीक्षण करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि पेंट की गंध न आने दी जाए। यदि पेंट की गंध आती है तो संबंधित ठेकेदार का भुगतान रोक दिया जाएगा। उन्होंने शौचालयों का भी निरीक्षण किया और वाशरूम में उच्च गुणवत्ता वाले शीशे लगाने के निर्देश दिए।

खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं:

Oplus_131072

डॉ. सिन्हा ने खेल उपकरणों, सामग्री की उपलब्धता, खिलाड़ियों के आवास, परिवहन, सुरक्षा और चिकित्सा सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने इन सुविधाओं को समय पर पूरा करने पर जोर दिया।

भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और मशाल यात्रा:

38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार हेतु वंदना कटारिया स्टेडियम में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरकी पौड़ी पर गंगा आरती के बाद राष्ट्रीय खेलों की मशाल को पौड़ी जनपद के लिए रवाना किया गया।

उपस्थित अधिकारी:

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, उप जिलाधिकारी मनीष सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरुंग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉 लक्सर क्षेत्र में बढ़ रहा अजगरों का आतंक, 15 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *