सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
रुड़की हरिद्वार जिले में अवैध खनन का एक और मामला सामने आया है। गुरुकुल कांगड़ी, हरिद्वार निवासी डॉ. नवनीत परमार ने लक्सर क्षेत्र के निहंदपुर सुठारी गांव में खेती के लिए कुछ जमीन खरीदी थी। लेकिन, इस जमीन पर अवैध खनन की घटना ने उन्हें परेशान कर दिया।
अवैध खनन की सूचना
गत दिवस डॉ. नवनीत को गांव के एक ग्रामीण से जानकारी मिली कि उनकी जमीन पर रात के समय कुछ लोगों ने जेसीबी मशीन का इस्तेमाल कर मिट्टी खोदकर चोरी से पास के एक स्टोन क्रशर को बेच दी। इस सूचना के बाद डॉ. नवनीत सोमवार को निहंदपुर पहुंचे।
घटना स्थल का मुआयना
जमीन पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि उनके खेत में कई-कई फुट गहरे गड्ढे हो चुके थे। पूछताछ के दौरान उन्हें पता चला कि यह अवैध खनन गांव के ही कुछ लोगों ने किया है।
तहरीर देकर की शिकायत
इसके बाद डॉ. नवनीत कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने गांव के बली, सोनू, अनिल (सभी निवासी निहंदपुर सुठारी) और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दी।
पुलिस की कार्रवाई
कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि डॉ. नवनीत की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रभाव और चिंता
इस घटना ने इलाके में अवैध खनन और इसके कारण पर्यावरण को हो रहे नुकसान को लेकर स्थानीय किसानों में चिंता बढ़ा दी है। प्रशासन अब यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
यह भी पढ़ें 👉 बच्चों के अपहरण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार बड़ी करवाई।