हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर हजारों श्रद्धालुओं द्वारा गंगा मैया में जोत प्रवाहित करते हुए, दूध की होली खेलते भक्तों की शोभायात्रा।हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर हजारों श्रद्धालुओं द्वारा गंगा मैया में जोत प्रवाहित करते हुए, दूध की होली खेलते भक्तों की शोभायात्रा।

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

हरिद्वार, 2 अगस्त 2025 —गंगा तट पर एक बार फिर धर्म, संस्कृति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। अखिल भारतीय मुलतान संगठन द्वारा आयोजित 115वां श्री मुलतान जोत महोत्सव 3 अगस्त 2025 को अत्यंत धूमधाम और भक्तिभाव के साथ सम्पन्न हुआ। रविवार के दिन हरकी पैड़ी पर लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने हरिद्वार को एक आध्यात्मिक मेले में बदल दिया।

आस्था की जोत ने जगाया श्रद्धा का दीप

हरिद्वार की पवित्र भूमि पर आयोजित इस महोत्सव में जगह-जगह भजन-कीर्तन, सुंदरकांड पाठ, कथा, आरती और गंगा मैया में जोत प्रवाह जैसे आयोजनों ने पूरे शहर को दिव्य रंग में रंग दिया। महिला श्रद्धालुओं ने सरसों के तेल से दीप जलाकर गंगा में प्रवाहित किया और दूध से गंगा स्नान कर दूध की होली खेली।

शोभायात्रा बनी आकर्षण का केंद्र

पूर्व विधायक डॉ. महेंद्र नागपाल, जो संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं, ने बताया कि महोत्सव में शोभायात्रा के रूप में गंगा किनारे पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां गंगा से अपने मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना की। स्थान-स्थान पर विशेष पूजा-अर्चना, दीपदान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

शामिल हुए प्रमुख राजनेता व कलाकार

इस भव्य आयोजन में कई गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए, जिनमें प्रमुख हैं:प्रवीण चन्द्रेल वाल (सांसद) कमलजीत सहरावत (सांसद) वीरेन्द्र सचदेवा (प्रदेश अध्यक्ष, दिल्ली भाजपा)मदन कौशिक (विधायक, उत्तराखंड)श्री रतनदेव चावला (कोषाध्यक्ष) गायक कलाकार सुरेन्द्र नागपाल, आदि।

ऐतिहासिक महत्व

इस आयोजन की शुरुआत वर्ष 1911 में भक्त रूपचंद जी ने की थी, जिन्होंने मुलतान से पैदल चलकर गंगा में जोत प्रवाहित की थी। उनके उद्देश्य समाज में भाईचारा, शांति और धर्म के प्रचार का संदेश देना था। तभी से यह आयोजन लगातार भव्यता के साथ किया जाता रहा है।

अगर आप भी इस तरह के आध्यात्मिक आयोजनों में शामिल होकर पुण्य कमाना चाहते हैं, तो अखिल भारतीय मुलतान संगठन से जुड़ें और मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त करें।

यह भी पढ़ें 👉 “हरिद्वार के होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गईं 8 महिलाएं, राजा उर्फ रांझा निकला किंगपिन!”

उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं

👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *