देघाट थाना परिसर में पकड़े गए गांजा तस्करों की कार के साथ पुलिसकर्मीदेघाट थाना परिसर में पकड़े गए गांजा तस्करों की कार के साथ पुलिसकर्मी

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

अल्मोड़ा, 18 जुलाई 2025 — उत्तराखंड के शांत पहाड़ी जनपद अल्मोड़ा में नशे का नेटवर्क जड़ें जमा रहा था, लेकिन अब पुलिस की सख्त कार्रवाई ने इस गिरोह की कमर तोड़ दी है। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर थाना देघाट पुलिस ने गांजा तस्करी में लिप्त तीन तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।य

ह कार्रवाई न सिर्फ नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एक सख्त संदेश है, बल्कि यह समाज को नशे से बचाने की दिशा में एक निर्णायक कदम भी है।

29 किलो गांजा, 7 लाख से अधिक की कीमत

5 मई 2025 को थाना देघाट पुलिस ने टाटा नेक्सॉन कार (नं. DL 14 CJ 1385) से 29.986 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया था। बरामद गांजा की कीमत बाज़ार में ₹7 लाख से अधिक आंकी गई थी। इस मामले में हिमांशु रावत उर्फ मकाऊ, कमल सिंह, और दीपक कुमार को मौके पर गिरफ्तार किया गया।

गैंग के तरीके से करते थे नशे की तस्करी

पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि तीनों आरोपी संगठित ढंग से एक गिरोह बनाकर देघाट क्षेत्र सहित अन्य जिलों में गांजा तस्करी का काम कर रहे थे। यह गिरोह विशेष रूप से युवाओं को निशाना बना रहा था, जिससे समाज पर मानसिक और आर्थिक दुष्प्रभाव पड़ रहा था।

गिरफ्तार आरोपी: हिमांशु रावत उर्फ मकाऊ (22 वर्ष) — चित्रकूट कॉलोनी, थाना रामनगर, जनपद नैनीताल कमल सिंह (21 वर्ष) — ग्राम सर कथल, थाना टांडा, जिला रामपुर (उ.प्र.)दीपक कुमार (31 वर्ष) — ग्राम चक्कर गांव, थाना सल्ट, जिला अल्मोड़ा

मुख्य आरोपी हिमांशु रावत: एक दुर्दांत अपराधी

पुलिस के मुताबिक हिमांशु रावत इस गैंग का मुख्य सरगना है। वह पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर अपराधों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ देघाट थाना और रामनगर थाना, नैनीताल में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

वहीं, कमल सिंह और दीपक कुमार के खिलाफ देघाट थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। तीनों ने मिलकर नशे का अवैध नेटवर्क तैयार कर रखा था जिसे अब पुलिस ने सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया है।

गैंगस्टर एक्ट की सख्ती से माफिया में खौफ

गैंगस्टर एक्ट लगने के बाद अब आरोपियों की संपत्ति की जांच भी शुरू हो गई है। पुलिस जल्द ही इन तस्करों की चल-अचल संपत्तियों की कुर्की की प्रक्रिया शुरू करेगी। इससे न केवल इन तस्करों पर कानूनी शिकंजा कसा जाएगा, बल्कि अन्य अपराधियों के लिए भी यह एक सख्त चेतावनी होगी।

एसएसपी देवेंद्र पींचा की रणनीति और नेतृत्व

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने जिले में नशे के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरेंस नीति को लागू किया है। उन्होंने कहा,”नशा समाज को खोखला कर रहा है। पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है कि नशा कारोबार में लिप्त लोगों पर नकेल कसी जाए और युवाओं को सुरक्षित भविष्य दिया जाए।”

अल्मोड़ा पुलिस की यह कार्रवाई एक मिसाल है कि अगर इच्छाशक्ति हो तो समाज में फैल रहे नशे के कारोबार को जड़ से खत्म किया जा सकता है। गैंगस्टर एक्ट जैसी कठोर धाराओं का इस्तेमाल कर प्रशासन अब पूरी गंभीरता से नशे के खिलाफ अभियान चला रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 हरिद्वार में कांवड़ यात्रा सुरक्षा को लेकर जीआरपी अलर्ट मोड में …

उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं

👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *