हरिद्वार ( ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ )| हरिद्वार जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाते हुए कोतवाली गंगनहर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। इस अभियान के अंतर्गत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक फरार है। पुलिस ने चोरी की 16 मोटरसाइकिलें और दो वाहनों के पार्ट्स बरामद किए हैं।
कैसे हुआ भंडाफोड़?

दिनांक 08 अप्रैल 2025 को कोतवाली गंगनहर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लाठरदेवा पनियाला तिराहे के पास आम के बाग से दो संदिग्ध व्यक्तियों मोनू और सचिन को चोरी की दो बाइकों के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे एक गिरोह का हिस्सा हैं जो हरिद्वार, रुड़की, मंगलौर, सहारनपुर और हरियाणा से वाहन चोरी करता है। गिरोह में कुल चार सदस्य हैं, जिनमें एक नाम अंकित फरार है।
गिरोह का तरीका
यह गिरोह सुनसान और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में रेकी कर वाहन चोरी करता था। वाहन चोरी के बाद उन्हें मॉडिफाई कर बेचते थे, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा मिलता था। पूछताछ में सामने आया कि इन चोरों की नशे की लत ने उन्हें अपराध की ओर धकेला। गिरोह का सदस्य अंकित बाइक को खोलने और मॉडिफाई करने में एक्सपर्ट है।
गिरफ्तार किए गए आरोपित

1. मोनू पुत्र राजकुमार निवासी टोडा कल्याणपुर, हरिद्वार
2. सचिन पुत्र श्याम सिंह सैनी निवासी उपरोक्त
3. गौरव पुत्र विजयपाल, मूल निवासी मुज्जफरनगर, हाल निवासी सलेमपुर महदूद, हरिद्वार फरार आरोपी का नाम अंकित है, जो लक्सर क्षेत्र से है।
बरामद वाहनों की सूची हरिद्वार पुलिस ने 13 मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और दो मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद किए हैं। इन वाहनों में स्प्लेंडर, सीडी डीलक्स, बुलेट, एक्टिवा आदि शामिल हैं। अधिकतर वाहनों की नंबर प्लेट नहीं थी या फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी।

एसएसपी की घोषणा पुलिस टीम की इस महत्वपूर्ण सफलता पर एसएसपी हरिद्वार ने पूरी टीम को ₹5000 का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका इस ऑपरेशन को अंजाम देने में SHO अमरजीत सिंह के साथ 11 अन्य पुलिसकर्मियों की विशेष भूमिका रही।
——————————–✍️👇——————————-
इस खबर को शेयर करें ताकि हरिद्वार व आसपास के लोग वाहन चोरी गैंग से सतर्क रह सकें। जुड़ें ज्वालापुर टाइम्स के साथ ऐसी हर बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए।
यह भी पढ़ें 👉 ब्रेकिंग न्यूज़: हरिद्वार में मुठभेड़, भगवानपुर पुलिस की बदमाशों से सीधी भिड़ंत, एक घायल, एक फरार
उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं
👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!