सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
हरिद्वार (ज्वालापुर)। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने चोरी की दो वारदातों का एक साथ खुलासा करते हुए दो पुराने अपराधियों को गिरफ्तार किया है। चोरी के दोनों मामलों को अंजाम देने वाले आरोपी एक AC यूनिट से तांबे का पाइप चुराने और एक मोटरसाइकिल चोरी में शामिल थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी गया तांबे का पाइप और एक बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस टीम की सतर्कता लाई रंग
दिनांक 02 जुलाई 2025 को प्रेमनगर आश्रम के पास स्थित जिम पावर हाउस की छत से AC यूनिट में लगे तांबे के पाइप चोरी हो जाने की घटना को लेकर हनुमंतपुरम कनखल निवासी दीपक शर्मा ने ज्वालापुर कोतवाली में FIR दर्ज कराई थी। इस पर कोतवाली में मुकदमा संख्या 332/2025, धारा 303(2) बीएनएस में दर्ज किया गया था।
जांच के लिए बनाई गई पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। कई संदिग्धों से पूछताछ और पूर्व चोरों की गतिविधियों पर नजर रखी गई।
दो शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली। दिनांक 4-5 जुलाई 2025 की रात पुलिस टीम ने गश्त के दौरान शिव मूर्ति, सिंचाई विभाग कॉलोनी के पास से दो संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया। उनके पास चोरी गया तांबे का पाइप और एक बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक थी। पूछताछ में दोनों की पहचान मोहसिन उर्फ हाथी निवासी गाडोवाली पथरी और तसव्वर पुत्र अब्दुल हकीम निवासी गायत्री विहार, सराय, ज्वालापुर के रूप में हुई।
बाइक चोरी से भी पर्दा उठा
सख्त पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने दिनांक 28 जून 2025 को कनखल क्षेत्र के राजा गार्डन पुलिया के पास से मोटरसाइकिल चोरी की थी और उसी बाइक से प्रेमनगर आश्रम के पास की बिल्डिंग को निशाना बनाया था। दोनों वारदातों में वही बाइक उपयोग में लाई गई। इसके आधार पर मुकदमे में धारा 317(2)3(5) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास पकड़े गए दोनों आरोपी इससे पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं। इनके खिलाफ दर्ज प्रमुख आपराधिक मुकदमे इस प्रकार हैं:
1. मोहसिन उर्फ हाथी और तसव्वर के खिलाफ:मु0अ0सं0-597/2024, 598/2024, 599/2024, 600/2024धारा: 303(2), 317(2), 3(5) BNSभा.दं.वि. की धारा 356, 379, 411, 34, 120B में भी मुकदमेतसव्वर पर धारा 4/25 A Act व 380, 411 के तहत अन्य केसयह स्पष्ट करता है कि आरोपी लंबे समय से चोरी जैसे अपराधों में लिप्त रहे हैं और जमानत पर छूटने के बाद फिर से अपराध करने लगे।
—
बरामद माल
1. मोटरसाइकिल – बिना नंबर स्प्लेंडर (कनखल से चोरी)
2. तांबा पाइप – लगभग 5 किलोग्राम, AC यूनिट से चोरी गया
—
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस मामले की खुलासे में चौकी रेल प्रभारी उप निरीक्षक नवीन नेगी, उ0नि0 अनिल सैनी, कांस्टेबल अजय पंवार और कांस्टेबल दीपक चौहान की सक्रियता सराहनीय रही। उनकी सजगता और लगातार की गई मेहनत के चलते यह सफलता हासिल हुई।
—
हरिद्वार जिले की कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा की गई यह कार्यवाही स्पष्ट संकेत देती है कि पुलिस अब ऐसे शातिर अपराधियों पर लगातार निगरानी बनाए हुए है। चोरी की वारदातें रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई और मुखबिर तंत्र को मजबूत बनाना पुलिस की प्राथमिकता बन गई है।
➡ पुलिस प्रशासन की इस मुहिम को समर्थन देने के लिए यदि आप अपने क्षेत्र में किसी संदिग्ध गतिविधि को देखें, तो तुरंत नजदीकी थाना या डायल 112 पर सूचित करें। कानून व्यवस्था को कायम रखने में आप भी भागीदार बनें।
यह भी पढ़ें 👉 हिंसक हमले का वीडियो वायरल: स्कूल से लौट रही छात्रा के साथ बेरहमी से मारपीट, परिजनों में रोष…
उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं