"हरिद्वार पुलिस द्वारा गिरफ्तार ₹5000 के इनामी चोर का चित्र"₹5000 के इनामी चोर का चित्र
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

Haridwar News: एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुसार इनामी अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत

प्रमेन्द्र डोबाल (एसएसपी हरिद्वार) फाइल फोटो

कोतवाली रानीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ₹5000 के इनामी चोर प्रदीप सिंह को गिरफ्तार किया है, जिसने शिवालिक नगर स्थित ‘Cake’s & Bake’s’ दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

————-

कैसे दिया गया था चोरी को अंजाम?

गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप सिंह पहले इसी बेकरी में काम करता था, लेकिन सितंबर 2024 में नौकरी छोड़कर वापस अपने गांव खुर्रमपुर भमोरी, जनपद बदायूं (उत्तर प्रदेश) चला गया। गांव में बढ़ते कर्ज और उधारी को चुकाने के लिए उसने अपने दो साथियों अरुण और शिवा उर्फ नन्हू के साथ मिलकर फिर से हरिद्वार आने और चोरी करने की योजना बनाई।

14 नवंबर 2024 को तीनों चोरों ने मिलकर बेकरी में सेंध लगाई और वहां से कैश और एक मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो गए। इस वारदात की रिपोर्ट वादी राजीव मदान ने कोतवाली रानीपुर में दर्ज कराई, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

————

कैसे पकड़ा गया इनामी चोर?

हरिद्वार पुलिस की टीम ने CCTV फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से आरोपियों की तलाश शुरू की। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि चोरी में प्रदीप सिंह ही मुख्य आरोपी है। पुलिस कई बार उसे पकड़ने के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दे चुकी थी, लेकिन वह लगातार फरार चल रहा था।

अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी हरिद्वार द्वारा ₹5000 का इनाम घोषित किया गया। अंततः 05 मार्च 2025 को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इनामी चोर को शिवालिक नगर रोड से गिरफ्तार कर लिया।

————-

गिरफ्तारी के दौरान क्या बरामद हुआ?

गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप सिंह के पास से ₹1200 नगद और चोरी के पैसों से खरीदे गए जूते बरामद किए गए हैं।

अब भी फरार हैं दो साथी चोरी में शामिल अरुण और शिवा उर्फ नन्हू अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

अभियुक्त पर कौन-कौन सी धाराएं लगाई गईं?

गिरफ्तार अभियुक्त और उसके साथियों के खिलाफ धारा 331(4), 317(2), 3(5) B.N.S. के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणनाम: प्रदीप सिंह पुत्र स्व. राजबीर सिंहनिवासी: ग्राम खुर्रमपुर भमोरी, थाना वजीरगंज, जनपद बदायूं (उत्तर प्रदेश)

फरार अभियुक्तों की पहचान 1. अरुण पुत्र सुखलाल (ग्राम खुर्रमपुर भमोरी, बदायूं)2. शिवा उर्फ नन्हू पुत्र सुरेंद्र सिंह उर्फ बबले (ग्राम खुर्रमपुर भमोरी, बदायूं)

पुलिस टीम का सराहनीय कार्य

1. कमल मोहन भंडारी – प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रानीपुर 2. उपनिरीक्षक विकास रावत 3. हेड कांस्टेबल प्रदीप 4. हेड कांस्टेबल गोपीचंद 5. पीआरडी अरविंद

हरिद्वार पुलिस का बयान

हरिद्वार पुलिस का कहना है कि फरार अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस प्रकार की अपराधी गतिविधियों पर पूरी तरह लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है।

यह भी पढ़ें 👉 हरिद्वार पुलिस की सख्ती: ज्वालापुर में 52 पव्वे अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं!

👉 यहां क्लिक करें और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *