हल्द्वानी में भीषण Crash: तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, सेना जवान समेत दो की दर्दनाक मौतसेना जवान समेत दो की दर्दनाक मौत
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

Haldwani News।‌,हल्द्वानी से लालकुआं जा रही एक तेज रफ्तार कार सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। तीनपानी चौराहे के पास कार आगे चल रहे 14-टायर ट्रक से टकरा गई, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में सेना के जवान समेत दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

क्या था पूरा मामला ?

मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों में शामिल गौरव जोशी की बागेश्वर में मोबाइल की दुकान थी। वह अपने दोस्तों, संजीव और हिमांशु के साथ दुकान का सामान लेने हल्द्वानी आया था। खरीदारी के बाद वे किसी जरूरी काम से रात में लालकुआं जा रहे थे। इसी दौरान, रात करीब 2:27 बजे, उनकी कार तीनपानी के पास ट्रक से टकरा गई।

फाइल फोटो सांकेतिक ट्रक

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के एयरबैग खुलने के बावजूद यात्रियों की जान नहीं बच सकी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे तीनों युवकों को किसी तरह बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल भेजा।

मृतकों की पहचान:

फाइल फोटो सांकेतिक

संजीव कुमार चौबे (25), निवासी बागेश्वर – सेना में तैनात थे और तीन साल पहले भर्ती हुए थे।

फाइल फोटो सांकेतिक आर्मी जवान

गौरव जोशी (27), निवासी बागेश्वर – मोबाइल शॉप के मालिक थे।

हिमांशु कुमार (26), निवासी बागेश्वर – एक निजी कंपनी में इंजीनियर हैं और वर्क-फ्रॉम-होम कर रहे थे। (गंभीर रूप से घायल, निजी अस्पताल में भर्ती)

हादसे के बाद नहीं रुका ट्रक चालक

टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस को घटनास्थल से ट्रक के पिछले हिस्से पर लगाया गया स्कूटी का टायर गिरा मिला, जिससे पता चलता है कि ट्रक की स्पीड भी तेज थी। हालांकि, अंधेरा होने के कारण ट्रक का नंबर स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए ट्रक की पहचान करने में जुटी है।

फिलहाल, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने अभी तक कोई तहरीर नहीं मिलने की जानकारी दी है, लेकिन मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें 👉 विकासनगर में मीटर बॉक्स में लगी आग से 15 मीटर जलकर राख, अफरा-तफरी का माहौल

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *