सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
Haridwar News : हरिद्वार में रानीपुर विधायक आदेश चौहान से गृहमंत्री का बेटा बनकर रकम मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से वह मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिससे उसने कॉल किए थे।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और लग्जरी लाइफस्टाइल जीने की चाह में उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर ये साजिश रची।

इस गिरोह ने पहले भी रुद्रपुर और नैनीताल के विधायकों को फोन कर पैसों की मांग की थी। पुलिस की सक्रियता के चलते आरोपी का मंसूबा नाकाम हो गया।

एसएसपी के निर्देशन में बहादराबाद पुलिस ने दिल्ली में दबिश देकर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि उसके एक अन्य साथी को रुद्रपुर पुलिस ने पकड़ा है। गिरोह का तीसरा सदस्य अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

गिरफ्तारी के दौरान बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौर के नेतृत्व में उप-निरीक्षक यशवीर सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल देशराज, कांस्टेबल बलवंत सिंह और सीआईयू हरिद्वार के कांस्टेबल नरेंद्र शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हो गया है।
यह भी पढ़ें 👉 Haridwar : सिडकुल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की बाइक के साथ दो आरोपी दबोचे

