सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
Haridwar news । लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर बादशाहपुर में बाइक टकराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, धारीवाला निवासी एक युवक की बाइक बादशाहपुर निवासी युवक की बाइक से टकरा गई। इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जो बढ़ते-बढ़ते झगड़े में तब्दील हो गई। पहले दिन एक पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था, जबकि शुक्रवार को दूसरे पक्ष की तहरीर के आधार पर पांच नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
यह भी पढ़ें 👉 धीरवाली में बड़ा हादसा: विद्युत करंट की चपेट में आया कर्मचारी, गंभीर रूप से झुलसा और खंभे से गिरा