"हरिद्वार पुलिस द्वारा सेवानिवृत्त ASI को सम्मानित करते SSP""हरिद्वार पुलिस द्वारा सेवानिवृत्त ASI को सम्मानित करते SSP"
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

Haridwar News। हरिद्वार पुलिस कार्यालय रोशनाबाद के सभागार में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

यह समारोह पुलिस विभाग से अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे दो अधिकारियों—ASI बृजमोहन भट्ट एवं ASI विजयपाल सिंह—के सम्मान में आयोजित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हरिद्वार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने उन्हें फूल माला पहनाकर, स्मृति चिह्न भेंट कर और सम्मानपूर्वक विदाई दी।

पुलिस विभाग की सेवा में 40 वर्षों का योगदान

दोनों अधिकारी 40 वर्षों से अधिक समय तक उत्तराखंड पुलिस विभाग में अपनी सेवा दे चुके हैं। उन्होंने न केवल जनपद हरिद्वार में, बल्कि PAC की विभिन्न वाहिनियों और अन्य जिलों में भी अपनी नियुक्ति के दौरान कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण से कार्य किया।

——–

ASI बृजमोहन भट्ट – एक समर्पित अधिकारी का सफर

पौड़ी गढ़वाल निवासी श्री बृजमोहन भट्ट ने दिनांक 20 अक्टूबर 1984 को पुलिस विभाग में कांस्टेबल के रूप में अपनी सेवा की शुरुआत की। अपनी कड़ी मेहनत और निष्ठा के आधार पर वे 27 जनवरी 1996 को हेड कांस्टेबल और 17 नवंबर 2022 को ASI (संपूर्ण पुलिस उपनिरीक्षक) के पद पर पदोन्नत हुए।

उन्होंने हरिद्वार के साथ-साथ 25वीं वाहिनी PAC रायबरेली, 46वीं PAC रुद्रपुर, अलीगढ़, मुज़फ्फरनगर, देहरादून व चमोली में भी अपनी सेवाएं दीं। उन्हें समय-समय पर उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए विभाग द्वारा सम्मानित भी किया गया।

——-

ASI विजयपाल सिंह – अनुशासन और सेवा का प्रतीक

Oplus_16908288

पौड़ी गढ़वाल निवासी श्री विजयपाल सिंह ने 13 अक्टूबर 1984 को कांस्टेबल पद से अपनी पुलिस सेवा आरंभ की। वरिष्ठता के आधार पर 12 जनवरी 2011 को हेड कांस्टेबल और 17 नवंबर 2022 को ASI पद पर पदोन्नत हुए।उन्होंने हरिद्वार सहित 27वीं PAC सीतापुर, 44वीं PAC मेरठ, 46वीं PAC रुद्रपुर, और 40वीं PAC हरिद्वार में कार्य किया। श्री सिंह ने भी अपने सेवा काल में अनुशासन और निष्ठा से कार्य करते हुए विभागीय मानदंडों पर खरा उतरते हुए कई प्रशंसा पत्र प्राप्त किए।

विदाई समारोह की झलकियां

समारोह के दौरान विदा हो रहे अधिकारियों एवं उनके परिजनों के अनुभव साझा किए गए। वरिष्ठ अधिकारियों ने उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। समारोह में हल्का जलपान भी रखा गया, जहाँ अधिकारियों ने आपसी बातचीत के माध्यम से भावनात्मक पल साझा किए।

समापन के अवसर पर सभी उपस्थित पुलिस कर्मियों ने भावुक माहौल में दोनों सेवानिवृत्त अधिकारियों को ससम्मान उनके गंतव्य के लिए विदा किया।

हरिद्वार और उत्तराखंड से जुड़ी ऐसी ही पुलिस और समाज से संबंधित प्रेरणादायक ख़बरों के लिए ज्वालापुर टाइम्स से जुड़े रहें। अपने विचार और शुभकामनाएं नीचे कमेंट करके जरूर साझा करें।

यह भी पढ़ें 👉 हरिद्वार में ईमानदारी की मिसाल: रिक्शा चालक ने लौटाया सोने-जवाहरात और कैश से भरा बैग

उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं

👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *