Haridwar Crime News | Pirankaliar Kidnapping Case | Haridwar Police News
सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…
हरिद्वार। पिरान कलियर थाना क्षेत्र से होटल संचालक के बेटे के अपहरण और हत्या का मामला जिलेभर में सनसनी का विषय बना रहा। 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग कर परिवार को दहशत में डालने वाले आरोपियों को पुलिस ने महज 36 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया। इस पूरे ऑपरेशन की कमान स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने संभाली और लगातार मॉनिटरिंग करते हुए थाना कलियर और सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।
मामला उस समय सामने आया जब बेड़पुर कलियर निवासी होटल संचालक नसीर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके बेटे अनवर को अज्ञात व्यक्तियों ने अगवा कर लिया है। अपहरणकर्ताओं ने देर रात मृतक के मोबाइल से कॉल कर परिजनों को सूचित किया और उसकी सुरक्षित रिहाई के एवज में पच्चीस लाख रुपये की फिरौती मांगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर विशेष टीमें गठित कीं और सुराग जुटाने में जुट गई।
जांच में जैसे-जैसे सुराग हाथ लगते गए, पुलिस की शंका नसीर के यहां पिछले सात वर्षों से बतौर टेलर काम कर रहे किराएदार अमजद और उसके साथी फरमान उर्फ लालू पर गहराती गई। पुलिस ने जब दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो सनसनीखेज सच सामने आया। दोनों ने स्वीकार किया कि पैसों के लालच में आकर उन्होंने यह वारदात की। आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने यूट्यूब पर क्राइम पेट्रोल देखकर पहले अपहरण की योजना बनाई और फिर पुलिस से बचने के तरीके भी सीखे।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि 06 सितम्बर की शाम आरोपियों ने अनवर को अपनी दुकान पर बुलाया और मौका पाकर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को प्लास्टिक के बोरे में भर मोटरसाइकिल पर रखकर ठिकाने लगाने निकले। मोटरसाइकिल पंचर हो जाने पर अमजद ने ई-रिक्शा किराए पर लेकर शव को उसमें डाला और सुमन नगर के पास नहर में फेंक दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मेला घूमते रहे ताकि किसी को उन पर शक न हो। इसके बाद मृतक के मोबाइल से उसके जीजा को कॉल कर पच्चीस लाख रुपये की फिरौती मांगी और बार-बार स्थान बदलकर रकम की डिमांड की। हालांकि पुलिस की सतर्कता और तकनीकी जांच ने उनकी चालों को विफल कर दिया और दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमजद पुत्र सफीक निवासी मुकर्बपुर थाना कलियर उम्र 33 वर्ष और फरमान उर्फ लालू पुत्र यामीन निवासी मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई है। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, ई-रिक्शा, मृतक का मोबाइल फोन और शव ले जाने में इस्तेमाल किया गया प्लास्टिक बोरा बरामद किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि यह मामला पुलिस के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था, लेकिन टीम ने लगातार मेहनत कर केवल 36 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया। इस सफलता में डीएसपी नरेंद्र पंत, एसओ रविन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक उमेश कुमार, व.उ.नि. बबलू चौहान, अ.उ.नि. पुष्कर सिंह, अ.उ.नि. राम अवतार सहित हेड कांस्टेबल सोनू कुमार, जमशेद अली, रविन्द्र बालियान, संजय सिंह, कांस्टेबल विक्रम सिंह, आबिद अली, जितेन्द्र सिंह और चालक नीरज राणा के साथ एसओजी रुड़की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है और अपराधियों को कड़ा संदेश गया है कि किसी भी आपराधिक वारदात को अंजाम देने पर पुलिस की पकड़ से बचना असंभव है।
यह भी पढ़ें–अवैध तारों पर चला नगर निगम का बुलडोज़र: हरिद्वार में स्ट्रीट लाइट पोल से हटाए इंटरनेट और डिश टीवी के केबल…
उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं
यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!
यदि आप किसी विज्ञापन या अपने क्षेत्र/इलाके की खबर को हमारे न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर प्रकाशित कराना चाहते हैं, तो कृपया 7060131584 पर संपर्क करें। आपकी जानकारी को पूरी जिम्मेदारी और भरोसे के साथ प्रसारित किया जाएगा।”

