सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़
मुजफ्फरनगर । मिलखेती हिंसा मामले में इस्लामुद्दीन मास्टर की गिरफ्तारी। दूधली प्रधान के साथ हुई मारपीट प्रकरण में नगर पंचायत अध्यक्ष चरथावल इस्लामुद्दीन मास्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। गत 2 दिसंबर को वादी मुकदमा राजीव कुमार पुत्र रुप सिंह निवासी ग्राम दूधली थाना चरथावल के साथ बुलेरो गाडी में टक्कर मारने को लेकर अभियुक्त इसरार द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर वादी मुकदमा राजीव उपरोक्त व गाडी में सबार अन्य व्यक्तियो के साथ जान से मारने नियत से मारपीट करने के
सम्बन्ध में दिनांक 03-12-2024 थाना

थाना चरथावल पर मु0अ0सं0 241/2024 धारा 281/190/191(2)/191(3)/109/115(2)/352/324(4)/131 /351(3)/117(2)/54
B.N.S. पंजीकृत हुआ था
उक्त क्रम में वांछित चल रहे नामजद अभियुक्त इस्लाम उर्फ इस्लामुद्दीन पुत्र तराबुद्दीन निवासी मौ0 तगायान मुस्लिम कस्बा व थाना चरथावल मु0नगर को मुखवीर की सूचना पर दिनांक 15-12-2024 को चौकी दधेडू से आगे पुल के पास थाना क्षेत्र चरथावल से समय 09.45 बजे गिरफ्तार किया गया ।