सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़
Haridwar news : पुलिस ने विष्णुलोक कॉलोनी से लापता बच्चे को 12 घंटे में ढूंढ निकाला । रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की विष्णुलोक कॉलोनी से लापता हुए । 12 वर्षीय बालक को 12 घंटे के भीतर खोजकर
पुलिस ने परिजनों के हवाले किया।
शिवालिक नगर, सिडकुल, ज्वालापुर, बहादराबाद आदि स्थानों पर तलाश करने के साथ-साथ सैंकड़ों C.C.T.V. फुटेज का अवलोकन करने के बाद रानीपुर पुलिस ने घर से बिना बताए निकले बालक को रेलवे स्टेशन ज्वालापुर से सकुशल बरामद किया। परिजनों ने जताया रानीपुर पुलिस का आभार।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजीत डबराल, कांस्टेबल दीप गौड़ व रविंद्र बिष्ट की कार्रवाई । जिसमें सामुदायिक सुरक्षा प्रयासों पर प्रकाश डाला गया है।