सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़
लक्सर (फ़रमान खान) लक्सर पुलिस की नशीले पदार्थ के व्यापार के खिलाफ कार्रवाई: स्मैक डीलर गिरफ्तार कोतवाली पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक स्मैक तस्कर को 5 पॉइंट 25 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी तस्कर संदीप पुत्र जयपाल निवासी राज विहार कॉलोनी डेरा थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की को लक्सर कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
पुलिस आरोपी से स्मैक की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ में जुटी है।कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम और अपराधियों की धर पकड़ को लेकर एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत लक्सर कोतवाली पुलिस ने स्मैक तस्करी करने के आरोपी संदीप पुत्र जयपाल निवासी राज विहार कॉलोनी ढडेरा रुड़की को गिरफ्तार किया है।
पुलिस कार्यवाही में चौकी प्रभारी रायसी कमलकांत रतूड़ी कांस्टेबल अनिल वर्मा अनूप पोखरियाल आदि पुलिस कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

