Welcome to ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़   इस खबर को सुनने के लिए यह बटन दबाए Welcome to ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़
आरोपी के कबूलनामे से प्रॉपर्टी डीलर का शव बरामदडीलर का शव बरामद

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़

लक्सर (फ़रमान खान) आरोपी के कबूलनामे से प्रॉपर्टी डीलर का शव बरामद। देहरादून के डोईवाला निवासी लापता प्रॉपर्टी डीलर का शव सोलानी नदी की ढांग से बरामद कर लिया है।प्रॉपर्टी डीलर बाइक पर सवार होकर अपने काम के चलते खानपुर आया था। लापता प्रॉपर्टी डीलर का शव बरामद पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर राम शंकर का शव खानपुर थाना क्षेत्र के जोग्गा वाला गांव के पास सोलानी नदी की ढांग से बरामद किया।राम शंकर लक्सर के खानपुर में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था।

जो बीती 8 दिसंम्बर से लापता चल रहे था। जिसके बाद उनके परिजनों ने उनकी गुमशुदगी खानपुर थाने में दर्ज कराई थी। वहीं खानपुर थाना पुलिस ने राम शंकर की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का शव बरामद कर लिया है।

इस वजह से उतारा था मौत के घाट मामले को लेकर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपी रोबिन और अक्षय खानपुर थाना क्षेत्र के चंद्रपुरी खादर गांव के निवासी हैं। आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलर रामशंकर से लुट का प्रयास किया था।आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से मृतक का शव गड्ढा खोदकर रेत में दबा दिया था।

अन्य आरोपी अंकित पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस कार्यवाही में खानपुर थाना प्रभारी रवींद्र शाह उपनिरीक्षक बबलू चौहान उपेंद्र सिंह समीप पांडे इमली खेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी भजराम कांस्टेबल सुनील अरविंद रावत सीआईयू टीम रुड़की से प्रभारी उप निरीक्षक संजय पूनिया तथा समस्त C.I.U.सीआईयू टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस खबर को सुनने के लिए यह बटन दबाए