सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़
रुड़की (फ़रमान खान) परिवहन विभाग परिवर्तन दल रुड़की द्वारा आज रुड़की के देहात क्षेत्र में स्कूल वाहनों की चेकिंग अभियान के अंतर्गत लक्सर मार्ग पर स्थित भारापुर भौरी आदि देहात क्षेत्र में स्कूली वाहनों को रोक कर चेक किया गया। एक बस जो 15 सीट में पास है उसे पर 29 मासूम सवार पाए गए।
वहां के प्रपत्र चेक करने पर वाहन की फिटनेस बीमा मार्कर आदि
सभी प्रपत्र समाप्त पाए गए।
इससे भी अधिक वाहन चालक बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन संचालित कर रहा है। मौके पर ही आसपास उपस्थित अभिभावकों/ ग्रामवासियों को समझाया गया तथा स्कूल में जाकर स्कूल के अध्यापकों से वार्ता कर उनको विद्यार्थियों की सुरक्षित परिवहन हेतु निर्देशित किया गया। स्कूल के बच्चों को स्कूल में छोड़कर वहां को तुरंत परिवहन कार्यालय में बंद कर दिया गया।इसी प्रकार हरिद्वार से संचालित एक अन्य वाहन जो एक आयुर्वेदिक कॉलेज के बच्चों को परिवहन कर रहा था को भी बिना फिटनेस बिना मार्ग कर और बिना बीमा के उपयोग में आरटीओ कार्यालय में बंद कर दिया गया।विभिन्न अभियोग में बिना फिटनेस बिना परमिट स्कूल वाहनों में फर्स्ट एड बॉक्स ना होना अग्निशमन यंत्र ना होना फर्स्ट एड बॉक्स ना होना सीसीटीवी ना लगा होना महिला परिचारिका उपस्थित न पाए जाने आदियोग में 12 वाहनों के चालान किए गए।
प्रवर्तन दल में R.T.O. एआरटीओ कृष्ण चंद्र पलड़िया के अलावा उनकी टीम में पचालक वारिस तथा प्रवर्तन सहायक उप प्रमोद कुमार तथा प्रवर्तन आरक्षी विकास मौजूद रहे।