सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़
Haridwar news: हरिद्वार के होटल में छत्तीसगढ़ के युवक ने हरिद्वार के होटल में की आत्महत्या । बताया गया की युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या। चित्रा टॉकीज की गली में होटल चित्रा रेजिडेंसी के कमरे में शेर सिंह निवासी छत्तीसगढ़ का मिला शव।
यात्री ने अंदर से बंद किया हुआ था कमरा। मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस कर रही मामले की जांच।