Welcome to ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़   इस खबर को सुनने के लिए यह बटन दबाए Welcome to ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़
बहुजन समाज पार्टी ने संजीव कुमार (नीटू) पर जताया भरोसा, लक्सर विधायक शहजाद ने कराया नामांकनलक्सर विधायक शहजाद ने कराया नामांकन

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

लक्सर रिपोर्टर फरमान खान

लक्सर : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने लक्सर सीट से संजीव कुमार (नीटू) को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। उन्होंने लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

बसपा की ओर से पहले शिवम कश्यप का नाम चर्चा में था, लेकिन अंतिम समय पर संजीव कुमार की एंट्री ने सबको चौंका दिया। पर्चा दाखिल करने के दौरान संजीव कुमार, शिवम कश्यप और मोहित वर्मा विधायक शहजाद की गाड़ी में पहुंचे, जिससे साफ हो गया कि बसपा ने संजीव कुमार (नीटू) के नाम पर सहमति बना ली है।

संजीव कुमार ने बताया कि

फाइल फोटो

उन्होंने कांग्रेस की नीतियों से तंग आकर पार्टी से इस्तीफा दिया और बसपा का दामन थामा। उन्होंने नगरवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वह लक्सर के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा,

“बसपा ने लक्सर सीट से संजीव कुमार (नीटू) को प्रत्याशी बनाया है। आज उन्हीं का नामांकन दाखिल किया गया है। इस बार लक्सर में बसपा का चेयरमैन बनेगा, और नगर में चारों तरफ विकास कार्य कराए जाएंगे।”

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस खबर को सुनने के लिए यह बटन दबाए