सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
लक्सर : रिपोर्टर फरमान खान
लक्सर :नगर पालिका परिषद के वार्ड 11 से भाजपा समर्पित प्रत्याशी नीलम खटाना ने आज सोमवार को लक्सर तहसील में नामांकन का पर्चा भरा। लक्सर तहसील में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता पुर्व सभासद विकास खटाना की भाभी नीलम खटाना ने नगरपालिका परिषद के वार्ड नंबर 11 से नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में अपने प्रत्याशियों को लेकर खासा उत्साह था।
पूर्व सभासद विकास खटाना नगर पालिका लक्सर के कार्यकाल में वर्ष 2017 से निवर्तमान तक वार्ड नंबर 11 से सभासद रह चुके हैं। नामांकन के दौरान सभासद पद प्रत्याशी नीलम खटाना ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता है। विकास खटाना के नगर पालिका के कार्यकाल में सभासद रहते हुए भी उन्होंने जनता से जुड़े कई कार्यों को कराया। साथ ही वार्ड में विकास कार्य करवाए।

उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है।भाजपा नेता विकास खटाना पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता होने के साथ-साथ व्यापार भी करते हैं। इस अवसर पर पूर्व सभासद विकास खटाना ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना, जनता की समस्याओं का निराकरण कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने वार्ड नंबर 11 की जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है।