लक्सर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी जगदेव सिंह ने किया नामांकनकांग्रेस प्रत्याशी जगदेव सिंह ने किया नामांकन
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

लक्सर: नगर पालिका परिषद के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी जगदेव सिंह ने सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति देखी गई।

नामांकन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह चरम पर था। नामांकन के बाद जगदेव सिंह ने कहा कि जनता कांग्रेस को मजबूत करने का निर्णय ले चुकी है। उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस शासन में किए गए विकास कार्यों को याद कर रहे हैं और उन्हें जनता का पूरा समर्थन प्राप्त हो रहा है।

फाइल फोटो

इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, अदनान नवाज खान, जिला पंचायत सदस्य संजय सैनी, मोहन, बालेश्वर सिंह, धर्मपाल सिंह, जुल्फिकार अली, कुर्बान, एहसान, फैजान, इमरान, शमशाद अली, सतवीर सिंह, बाबर खान सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *