सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
रुड़की:
गायत्री एंक्लेव में दो बंद मकानों में चोरी का प्रयास करने का मामला सामने आया है। मोहनपुरा निवासी राकेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गायत्री एंक्लेव स्थित उनके बंद मकान के ताले तोड़कर चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया। मकान में कोई सामान नहीं था।

दूसरी घटना में, गायत्री एंक्लेव निवासी संदीप चौहान ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शनिवार देर रात वे किसी काम से बाहर गए थे। इस दौरान चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़कर चोरी करने की कोशिश की।
पुलिस ने दोनों घटनाओं में तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।