सेवानिवृत्त कर्मचारियों के नोशनल इंक्रीमेंट की जानकारी दी गई

📰 सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़👍

काशीपुर।

पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक रविवार को रेलवे स्कूल परिसर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता संजय राय ने की, जिसमें 46 रिटायर्ड कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक की शुरुआत दिवंगत सदस्य स्व. बिहारी लाल को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देने से हुई।

बैठक में अध्यक्ष सतपाल गुप्ता ने 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के नोशनल इंक्रीमेंट के संबंध में जानकारी प्रदान की। सचिव एसएस सिन्हा और कोषाध्यक्ष राजीव पाल ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विस द्वारा लखनऊ में आयोजित बैठक के मुख्य बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर कुछ नए सदस्यों ने एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही दिगपाल, अखलाक, एमए सिद्दीकी, तुलसी और किशोरी लाल का जन्मदिन भी मनाया गया।

बैठक में मदन पाल, संजय कुमार, लालता प्रसाद, सुदर्शन विश्वकर्मा, दयाराम, सुरेश कुमार, रंजन, अमर सिंह, कैलाश, बाबू राम, जगत सिंह, बशीर, धर्म सिंह, प्रभु, सुभाष चंद्र आदि उपस्थित रहे।

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *