📰 सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़👍
लक्सर रिपोर्टर : फ़रमान खान
कोतवाली क्षेत्र के निहंदपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते चार पांच अज्ञात लोगो ने एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
निहंदपुर निवासी अमजद ने 21 दिसम्बर को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि रात में परिजनों के साथ घर में सो रहे थे। इसी दौरान रात्रि एक बजे के लगभग तीन चार अज्ञात युवक उसके घर में घुस आए और उसके घर पहुंचते ही आरोपियों ने उसके पिता जहूर पर लाठी-डंडों और सरिया से उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पीड़ित का आरोप है कि बीच बचाव की कोशिश करने पर आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। हंगामा होने पर मोहल्ले के लोगों को आते देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
जहूर को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।