हरिद्वार में 38वें राष्ट्रीय खेल टॉर्च रोड शो की तैयारियां शुरूटॉर्च रोड शो की तैयारियां शुरू
Listen to this article

📰 सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़👍

हरिद्वार, 28 दिसंबर 2024

आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में परियोजना निदेशक केएन तिवारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में खेल आयोजन को सफल बनाने के लिए जिले में रूट चार्ट और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया।

तैयारियां और निर्देश:

जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरूंग ने बताया कि 17 जनवरी से तीन दिवसीय टॉर्च कैन्टर रैली आयोजित होगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा तैयार किए गए रूट चार्ट के अनुसार पुलिस व्यवस्था, फ्लैक्सी प्रचार-प्रसार और रैली के स्थानों पर साफ-सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी गई है।

फाइल फोटो

भागीदारी और सहयोग:

बैठक में एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीईओ केके गुप्ता, एआरटीओ रश्मि पंत, एसीएमओ डॉ. अनिल वर्मा, डीओ पीआरडी प्रमोद चंद्र पांडे और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। नगर निगम, जल संस्थान सहित संबंधित विभागों को आयोजन स्थल पर पार्किंग, विद्युत, पानी और स्वच्छता संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

इस आयोजन से खेल प्रेमियों और स्थानीय लोगों को खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का अवसर मिलेगा।

अपने WhatsApp पर महत्वपूर्ण न्यूज़ पाने  के लिए यहां क्लिक करें 👇👇👇…https://chat.whatsapp.com/Bgi4PWfrbN5HElLMbkTELN  

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *