सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़
नगला इमरती/रूड़की, 27 दिसम्बर 2024
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गौतम फार्म नगला इमरती में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम में उन्होंने राजकीय शोक के कारण किसी भी प्रकार का स्वागत जैसे माला या मुकुट पहनने से इंकार करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया और एक मिनट का मौन धारण कर पुण्यात्मा की शान्ति की कामना की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्वर्गीय मनमोहन सिंह का निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि लंढ़ौरा-लक्सर मार्ग को राजा नरेंद्र सिंह के नाम से जाना जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गंगा बहाई जाएगी और इन क्षेत्रों के चहुंमुखी विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बाबा केदारनाथ की पुण्य भूमि से कहे गए शब्दों का उल्लेख करते हुए कहा कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा। इसके अलावा, उन्होंने राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्रों में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने की बात कही।
स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए 30 से अधिक नई नीतियों की घोषणा की गई है, और राज्य में निवेश के बढ़ने से रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि लखपति दीदी योजना के तहत एक लाख महिलाओं को लखपति बनाया जा चुका है और आगामी समय में इसका लक्ष्य सवा लाख महिलाओं तक पहुंचने का है।
किसानों के लिए ब्याज रहित ऋण और फार्म मशीनरी बैंक के तहत सब्सिडी की योजना की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने किसानों के हित में कई योजनाओं का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता की गंगोत्री उत्तराखंड से निकली है और यह पूरे देश के लिए लाभकारी साबित होगी। साथ ही, प्रदेश में नकल विरोधी कानून को सख्ती से लागू किया गया है, जिसके तहत अब तक 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, विधायक प्रदीप बत्रा, दर्जा राज्यमंत्री श्यामवीर सिंह सैनी, जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।