सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़
नैनीताल-रामनगर: अपराधों के खिलाफ कैप्टन मीना की चेतावनी । रामनगर : जनपद में अपराधियों के खिलाफ बीते दिनों कप्तान मीणा ने साफ चेतावनी दी की बदमाशी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भय का माहौल बनाने वाले बदमाशों को यह वार्निंग हल्के में लेना भारी पड़ गई।
जनपद की रामनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई अमल में लाते हुए 6 तमंचा धारी बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। SSP नैनीताल प्रहलाद नारायण मीना के निर्देश पर अवैध हथियारों का इस्तेमाल कर क्षेत्र में भय और आतंक फैलाने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।
सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर हथियारों का प्रदर्शन करने और ताकत का झूठा अहसास कराने वालों पर फोकस किया गया।
योगेश सागर (24 वर्ष) पुत्र छत्रपाल सागर, निवासी लूटाबाद, रामनगर
अंकुश (19 वर्ष) पुत्र भाग्यलाल, निवासी नई बस्ती पूछड़ी, रामनगर
राशिद (18 वर्ष) पुत्र बाबू खां, निवासी टाडा मल्लू, रामनगर
अवैध हथियारों की बरामदगी
4 देशी पिस्तौल
9 जिंदा कारतूस
पकड़े गये बदमाशों का क्रिमनल रिकॉर्ड
अनुज सिंह — एफआईआर नंबर 41/24: धारा 147/323/352/504/506 आईपीसीएफआईआर नंबर 249/23: धारा 25 आर्म्स एक्टएफआईआर नंबर 108/24: धारा 147/148/324/504/506 आईपीसी
योगेश सागर — प्राथमिकी नं. 390/21: शराब निषेध अधिनियम की धारा 60एफआईआर नं. 70/23: धारा 341/504/506/147/148/149 आईपीसीएफआईआर नं. 116/24: धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट
अंकुश ग्वाल — एफआईआर नं. 201/22: धारा 147/148/323/324 आईपीसीएफआईआर नं. 498/23: धारा 147/148/324/452/504/506 आईपीसी, और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)