प्रो. धर्मेंद्र, डॉ. अंबेडकर और डॉ. संजय को सम्मानित किया गयासम्मानित किया गया

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़

Haridwar : प्रो. धर्मेंद्र, डॉ. अंबेडकर और डॉ. संजय को सम्मानित किया गया । श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कुमार और पीठ के पूर्व प्रदेश सचिव डॉ. संजय कुमार को दलित साहित्य एकादमी की तरफ से डॉ. आंबेडकर और भगवान बुद्धा नेशनल फेलोशिप अवार्ड से आठ दिसंबर (आज) को दिल्ली में नवाजा जाएगा।

विश्व महापीठ के साथ साथ राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने शुभकामनाएं दी है।बता दें कि भारतीय दलित साहित्य अकादमी प्रत्येक वर्ष देश के चुनिंदा लोगों को इस उपाधि से नवाजता हैडॉ. धर्मेंद्र कुमार पीठ के प्रदेश अध्यक्ष होने के साथ-साथ चमन लाल महाविद्यालय लंढौरा में राजनीति विज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर भी है।

वर्तमान परिपेक्ष में डॉ. धर्मेंद्र कुमार की डॉ. बीआर अंबेडकर के विचारों की प्रासंगिकता प्रमुख है। इसके अलावा डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ने कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में अपने लेख प्रस्तुत किए हैं।डॉ. धर्मेंद्र कुमार बहादराबाद के अत्मलपुर बोंगला में एक छोटे किसान परिवार से आते हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय से शुरू होकर एसएमजेएन पीजी कॉलेज से ग्रेजुएशन में पोस्ट ग्रेजुएशन हुई।

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी से PHD की डिग्री हासिल की। डॉ. धर्मेंद्र कुमार का पीएचडी का विषय भी अनुसूचित जाति के ऊपर ही आधारित था। उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं।उधर, धनौरी हरिओम पीजी कॉलेज के सहायक प्रोफेसर संजय कुमार को भगवान बुद्धा नेशनल फेलोशिप अवार्ड से नवाजा जा रहा है।

डॉ. संजय कुमार को पीएचडी कार्य के दौरान जेआरएफ (2006-2008) और एसआरएफ (2008-2010) के साथ यूजीसी (आरजीएनएफ) फेलोशिप और बीते साल 39वें राष्ट्रीय अधिवेशन, पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी की तरफ से डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय फेलोशिप एवं डॉ. अंबेडकर उत्तराखंड सम्मान पत्र-2024 भारतीय दलित साहित्य अकादमी समेत कई उपाधियों से सम्मानित किया जा चुका है।

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *